- Home
- Lifestyle
- Food
- क्या आपने कभी खाया है मूंगफली का पनीर? आज ही करें ट्राई, दूध वाले से कई गुना है हेल्दी
क्या आपने कभी खाया है मूंगफली का पनीर? आज ही करें ट्राई, दूध वाले से कई गुना है हेल्दी
- FB
- TW
- Linkdin
मूंगफली से पनीर बनाने के लिए सबसे पहले मूंगफली को रात भर या 8-10 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। फिर इसे छलनी में डाल कर धो लीजिए। (यदि आप चाहें तो मूंगफली को छिलका उतार सकते हैं या इस स्टेप को आप छोड़ भी सकते है)
अब इस मूंगफली को थोड़े से पानी के साथ ब्लेंडर में डालकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। फिर इसमें 2 कप पानी डालकर इसे दूध की कंसिस्टेंसी जितना कर दीजिए।
अब धीरे-धीरे मूंगफली के दूध को छलनी के ऊपर डालें, इससे बचा हुआ गूदा निकल जाएगा और आपको एक साफ और स्मूद दूध मिल जाएगा।
इसके बाद आपको मूंगफली के दूध को गर्म करने की जरूरत है। इसके लिए इसे एक पतीले में गर्म होने रखें और दूध में उबाल आने पर आंच को धीरे कर दें।
इस बीच एक कटोरी में नींबू का रस और पानी मिलाएं और इस मिश्रण को धीरे-धीरे दूध में डालना शुरू करें। आप देखेंगे की नींबू या विनेगर डालते ही मूंगफली का दूध तुरंत फटना शुरू हो जाएगा।
अब इसे फटे हुए दूध को एक छन्नी और मलमल के कपड़े की मदद से छान लें। इसपर एक प्लेट में रखें और 7-8 घंटे के लिए सेट होने के लिए इसके ऊपर भारी वजन रखें।
तैयार है आपका मूंगफली पनीर इसका स्वाद आम पनीर से बहुत शानदार होता है और ये वीगेन पनीर काफी हेल्दी भी माना जाता है। इसका इस्तेमाल आप सब्जी, मिठाई या अन्य चीजों में कर सकते हैं।