- Home
- Lifestyle
- Food
- दूध की मलाई से ही नहीं, आप पानी से भी निकाल सकते हैं घी, बस 2 चीजों से फ्री में घर बैठकर खाएं देसी घी
दूध की मलाई से ही नहीं, आप पानी से भी निकाल सकते हैं घी, बस 2 चीजों से फ्री में घर बैठकर खाएं देसी घी
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले 10 से 15 दिन के लिए मलाई को जमा कर लें। आप चाहे तो गाय का दूध या पैकेट के दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब गैस पर मोटे तले की कड़ाही चढ़ाएं। इसमें मलाई डालकर चलाएं।
आंच को धीमा कर दें और उसमें उबाल आने दें।
रह रहकर मलाई को चलाएं। ये प्रक्रिया वैसे ही होगी जैसे नार्मल घी निकालने की होती है।
20 से 25 मिनट के बाद मलाई से घी निकलने लगेगा। इसे आंच धीरे कर चलाते रहे।
एक समय के बाद मलाई जल जाएगी और घी अलग हो जाएगा। अब घी को निकालकर डिब्बे में रख लें।
अब जली हुई मलाई को वापस कड़ाही में डालें और गैस पर चढ़ाएं। इसमें दो ग्लास पानी डाल दें।
पानी में उबाल आने दें। अब इसे 10 से 15 मिनट उबालें। आप देखेंगे कि पानी के ऊपर घी आ गया है।
अब इस पानी को कटोरे में छान लें और उसे फ्रिज में रख दें। तीन से चार घंटे बाद कटोरे को बाहर निकालें और फिर ऊपर जमे घी को चाक़ू से काटते हुए बाहर निकाल लें।