घर बैठे बनाएं कोरोनिल से भी तगड़ा काढ़ा, आयुष मंत्रालय ने भी दी है बनाने की इजाजत
| Published : Jul 14 2020, 04:20 PM IST
घर बैठे बनाएं कोरोनिल से भी तगड़ा काढ़ा, आयुष मंत्रालय ने भी दी है बनाने की इजाजत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
इस काढ़े को बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर खौला लें।
28
अब सबसे पहले इस पानी में तुलसी के पत्ते डालें। इसे अच्छे से खौलाएं।
38
अब खौलते पानी में अदरक और दालचीनी डालें। ध्यान रखें कि अदरक को कूट कर डालें और दालचीनी को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।
48
अब इसमें तेज पत्ता, इलायची, लौंग, काली मिर्च डालें और पांच से सात मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
58
जब ये अच्छे से खौल जाए तो उसमें हल्दी पाउडर डालें।
68
अब इसमें गुड़ डालें और फिर 5 मिनट खौलाएं।
78
इसे तब तक उबालें जब तक सारा मिश्रण आधा ना रह जाए।
88
अब इसे छान लें और गर्मागर्म सर्व करें। इस काढ़े को खुद आयुष मंत्रालय ने लोगों से पीने को कहा है।