घर पर झटपट बनाएं मुंबई स्टाइल वडा पाव, ठेले वाले भैया की आ जाएगी याद
फूड डेस्क: जबसे लॉकडाउन हुआ है, लोग बाहर के खाने को बेहद मिस कर रहे हैं। अब धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म हो गया है। लेकिन अब कोरोना की वजह से लोग बाहर खाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में ठेले पर बिकने वाले फ़ूड आइटम्स लोग घर पर ही बनाना शुरू कर चुके हैं। ठेले का स्वादिष्ट वडा पाव तो आपको याद ही होगा। इसका टेस्ट अगर आप काफी मिस कर रहे हैं, तो हम आज आपको मुंबई स्टाइल वडा पाव बनाना सीखा रहे हैं। इसे बनाना काफी आसान है। इसके लिए आपको चाहिए... वडे के लिए 1 चम्मच घी4 उबले आलू1 जीरा1 चुटकी हीग4 हरी हरी मिर्चआघा चम्मच हल्दी पाउडरआघा चम्मच घनीया पाउडरलोई को डिप के लिए 4 चम्मच बेसननमक सवाद अनुसारआघा लाल मिर्चआघा चम्मच भुना जीरा1 चुटकी हीगतलने के लिए तेल1 वन का पैकेटसेकने के लिए घी
110

वडा पाव बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें। जब वो उबाल जाए तो उसे मैश कर लें।
210
अब कड़ाही में तेल गर्म करें। इसमें हींग और जीरा डाल दें। फिर इसमें हल्दी मिला लें।
310
जब जीरा चटक जाए तो उसने आलू मिला दें। अब इसमें सारे मसाले डाल दें। दो मिनट चलाकर आलू को बंद कर दें।
410
अब इस आलू के मिश्रण के गोल-गोल बॉल्स बना लें।
510
अब एक बर्तन में बेसन लें। उसमें मसाले डालें और घोल तैयार करें। इसमें आलू के बॉल्स डालें।
610
एक कड़ाही में तेल गर्म करें। फिर उसमें आलू के बेसन में डुबोए बॉल्स डालें।
710
इसे गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
810
अब पाव लें। तवा पर घी लगाकर उसे सेंक लें।
910
इन पाव में अब आलू के वडे डालें और हलके हाथ से दबा लें।
1010
लीजिये तैयार है ठेले वाला स्वादिष्ट वडा पाव।
Latest Videos