- Home
- Lifestyle
- Food
- सिर्फ 20 रुपये में बनाएं 4 सौ रूपये किलो वाला पनीर, दूध नहीं, मुर्गी के अंडे से घर पर होगा तैयार
सिर्फ 20 रुपये में बनाएं 4 सौ रूपये किलो वाला पनीर, दूध नहीं, मुर्गी के अंडे से घर पर होगा तैयार
| Published : Aug 09 2020, 03:50 PM IST
सिर्फ 20 रुपये में बनाएं 4 सौ रूपये किलो वाला पनीर, दूध नहीं, मुर्गी के अंडे से घर पर होगा तैयार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
नॉन-वेज पनीर बनाने के लिए सबसे पहले चार अंडे लें।
28
अब इन्हें एक बाउल में तोड़ें। इन्हें अच्छे से फेट लें।
38
अंडों को तब तक फेंटे जब तक उनसे बुलबुले आने लगे। इसके बाद इनमें नमक मिलाएं।
48
अब गैस पर दूसरा बर्तन चढ़ाएं। इसमें पानी डालें और उसे उबालें।
58
तब तक दूसरे बर्तन में आयल डालें। उसे अच्छे से ग्रीस करें।
68
अब इसमें अंडे को डालें। अब इस बर्तन को उबल रहे पानी वाले बर्तन में डालें।
78
अंडे को भाप में पका लें। इसमें आपको 7 से 8 मिनट लगेंगे।
88
इसे बाहर निकाल कर ठंडा होने दें। अब इस अंडे के पनीर को काट लें। आप चाहें तो इसे यूं ही खा सकते हैं या इसकी सब्जी बना लें।