बासी चावल से बनाएं स्पॉन्जी रसगुल्ले, उंगली चाटते रह जाएंगे घरवाले
| Published : Jun 08 2020, 06:21 PM IST
बासी चावल से बनाएं स्पॉन्जी रसगुल्ले, उंगली चाटते रह जाएंगे घरवाले
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
बचे हुए चावल को मिक्सी में डालकर उसका पेस्ट बना लें। ये पेस्ट बेहद गीला नहीं होना चाहिए।
27
मिश्रण को घी लगे प्लेट में निकाल लें।
37
अब इस मिश्रण में मिल्क पाउडर और कॉर्न फ्लोर मिला लें। अब इसे कुछ मिनट हलके हाथ से गुंदे। इसे मसल-मसल के नरम आटे की तरह तैयार कर लें। इसी दौरान इसमें पीसी हुई इलायची मिला दें।
47
अब हाथों में थोड़ा घी लगाएं और इस पेस्ट से छोटी-छोटी लोइयां बना लें।
57
दूसरी तरह गैस में चीनी की चाशनी तैयार कर लें। इसमें एक कप चीनी में दो कप पानी मिलाएं और चाशनी को पकने दें।
67
जब चाशनी तैयार हो जाए तो आटे की लोइयों को चाशनी में डाल दें। इसके बाद इसे 5 मिनट तक उबालें।
77
लीजिये चावल के रसगुल्ले तैयार हैं।