- Home
- Lifestyle
- Food
- क्या आजतक आप भी गलत तरीके तरीके से बना रहे थे खिचड़ी, कूकर में दाल-चावल के साथ जरूर डालें ये चीज
क्या आजतक आप भी गलत तरीके तरीके से बना रहे थे खिचड़ी, कूकर में दाल-चावल के साथ जरूर डालें ये चीज
| Published : Aug 08 2020, 02:07 PM IST
क्या आजतक आप भी गलत तरीके तरीके से बना रहे थे खिचड़ी, कूकर में दाल-चावल के साथ जरूर डालें ये चीज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
सुपाच्य खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले दाल और चावल को सादे पानी में धो लें।
28
अब इस मिक्सचर को कूकर में डालें। पानी की मात्रा दाल और चावल के हिसाब से रखना है।
38
अब इस कूकर में नमक और हल्दी मिला लें। हल्दी की मात्रा बस इतनी रखें, जिससे उसका रंग पीला हो जाए।
48
अब आता है वो स्टेप, जिसके कारण खिचड़ी पकाते वक्त कूकर से बाहर नहीं निकलेगी। साथ ही इसका स्वाद भी बढ़ जाएगा।
58
अब कूकर में एक ढक्कन सरसो तेल मिला दें। तेल डालने से खिचड़ी कूकर से बाहर नहीं निकलेगी। साथ ही इसका स्वाद काफी बढ़ जाएगा।
68
अब इसे गैस पर चढ़ा दें। पांच सीटी के बाद आपकी खिचड़ी खाने के लिए तैयार हो जाएगी
78
अब एक दूसरे बर्तन में घी और जीरा छौंक लें। इसे कूकर का ढक्कन खोल खिचड़ी में मिला लें।
88
लीजिये बन गया पर्फेक्ट रेसिपी वाली खिचड़ी।