चिकन-मटन को फेल कर देगा ये मजेदार तंदूरी आलू, पार्टी में मांग-मांगकर खाएंगे गेस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
तंदूरी आलू बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू को अच्छे से धो लें। अगर आलू का छिलका पतला है तो आप ऐसे ही बिना छीले भी इसे बना सकते हैं। नहीं तो आलू को छील लें और पानी में डालकर रख दें।
इसके बाद प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्ची को मिक्सी में पीस लें और इस पेस्ट को ताजे दही में मिला लें। (याद रहें कि तंदूरी मेरीनेशन बनाने के लिए हमें गाढ़ा दही चाहिए। इसके लिए आप दही को कोई कपड़े में बांधकर थोड़ी देर के लिए टांग दें। इससे दही का पूरा पानी निकल जाएगा।)
अब एक नॉन स्टिक पैन में थोड़ा सा बटर डालकर साबुत आलू को गोल्डन ब्राउन होने तक के लिए मीडियम फ्लेम पर फ्राई कर लें और एक टिशू पेपर में निकालकर रख लें।
तैयार मेरीनेशन में स्वाद अनुसार नमक और काली मिर्च डालें और फिर फ्राई आलू को इसमें डाल कर अच्छे से मिला दें और इस मिश्रण को 10 से 20 मिनट के लिए मेरीनेट होने के लिए रख दें।
तैयार मेरीनेशन में स्वाद अनुसार नमक और काली मिर्च डालें और फिर फ्राई आलू को इसमें डाल कर अच्छे से मिला दें और इस मिश्रण को 10 से 20 मिनट के लिए मेरीनेट होने के लिए रख दें।
अब आप सोच रहे होंगे कि हमारे पास तो तंदूर नहीं है। ऐसे में आप अपनी गैस पर एक जाली लगाकर इसके ऊपर भी आलू को मध्यम आंच पर पका सकते हैं या फिर इन्हें माइक्रोवेव में 10-15 मिनट के लिए रोस्ट कर सकते हैं।
मजेदार तंदूरी आलू तैयार है, बस इसे सर्व करने से पहले इसके ऊपर भुना जीरा पाउडर, थोड़ा सा चाट मसाला छिड़के और गर्मागर्म इसे हरी चटनी के साथ अपने गेस्ट को परोसे।