झटपट तैयार हो जाता है प्याज का अचार, 5 मिनट में बनाएं और सालों-साल बैठकर खाएं
| Published : Jun 23 2020, 04:01 PM IST / Updated: Jun 23 2020, 04:02 PM IST
झटपट तैयार हो जाता है प्याज का अचार, 5 मिनट में बनाएं और सालों-साल बैठकर खाएं
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
प्याज का अचार बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को छील लें और बीच से काटकर दो टुकड़ों में बांट लें।
26
अब कटे हुए इन प्याज को नमक डालकर 8 घंटे के लिए भिगो दें।
36
आठ घंटे के बाद अब प्याज पीली राई डालिये। साथ ही इसमें हल्दी और लाल मिर्च भी मिला दें।
46
इस मिश्रण को एक कंटेनर में डाल दीजिये।
56
अब इसमें पानी मिलाकर अच्छे से चला लें।
66
लीजिये तैयार है प्याज के अचार। इसे दाल-चावल के साथ सर्व करें। एक बार इसका टेस्ट आपकी जबान चढ़ गया, तो इसके बिना खाना नहीं खाएंगे आप।