- Home
- States
- Haryana
- बबीता फौगाट की कजिन ने किया सुसाइड, फाइनल मैच के बाद लगाई फांसी..सिर्फ एक अंक बना मौत की वजह
बबीता फौगाट की कजिन ने किया सुसाइड, फाइनल मैच के बाद लगाई फांसी..सिर्फ एक अंक बना मौत की वजह
हिसार, हरियाणा से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामन आई है, जिससे खेल जगत से लेकर हर शख्स की आंखें नम हैं। जहां एक चरखी दादरी की रहने वाली महिला पहलवान ने आत्महत्या कर ली है। बता दें कि मृतका BJP नेता बबीता फौगाट की कजिन सिस्टर थी। इस घटना के बाद से हर कोई हैरत में है। (फोटो प्रतीकात्मक)
- FB
- TW
- Linkdin
कुश्ती के फाइनल मुकाबला हार गई थी रेसलर
दरअसल, दंगल गर्ल गीता व बबीता फौगाट की ममेरी बहन रितिका भरतपुर में हुए कुश्ती के फाइनल मुकाबले में हार गई थी। इस बात को वह बर्दाश्त न कर सकीं और अपने फूफा महाबीर फौगाट के गांव बलाली वाले मकान में फंदा लगाकर जान दे दी। (फोटो प्रतीकात्मक)
हरियाणा में मौत राजस्थान में अंतिम संस्कार
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद मृतका का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में कर दिया गया है। (पहलवान महावीर फौगाट अपनी पहलवान बेटियों के साथ)
पहलवानी में किया था शानदार प्रदर्शन
बता दें कि 12 से 14 मार्च तक भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें रितिका ने हिस्सा लिया था। जिसमें उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली थी। लेकिन फाइनल में उसको हार का सामना करना पड़ा। मैच में मिली हार के बाद से ही रितिका सदमे में रहने लगी। (पहलवान महावीर फौगाट की बेटियां अभ्यास करती हुईं)
गीता-बबीता की तरह बनना चाहती थी पहलवान
17 वर्षीय रितिका भी अपनी गीता और बबीता की तरह ही अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनना चाहती थी। इसके लिए वह दिन रात मेहनत करती थी। वह अपने फूफा पहलवान महाबीर फौगाट की एकेडमी में 5 साल से प्रशिक्षण ले रही थी। वह इससे पहले भी कई मैच खेल चुकी थी। लेकिन एक मैच क्या हारी वह पूरी तरह टूट गई और अपनी जिंदगी ही समाप्त कर ली। (पहलवान महावीर फौगाट की एकेडमी)
सिर्फ एक अंक के अंतर से हार गई थी मैच
रितिका ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में खेल रहीं थी। लेकिन स्टेट चैंपियनशिप के इस फाइनल मुकाबले में वह सिर्फ एक अंक के अंतर से हार गई थी।बताया जाता है कि इस मुकाबले के दौरान वहां महाबीर फौगाट भी मौजूद थे। उन्होंने रितिका को दिलासा दी थी कोई बात नहीं हार जीत तो लगी रहती है। तैयारी करो आगे जीत जाओगी।