- Home
- States
- Haryana
- डांसर सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें: दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, करोड़ों का है पूरा मामला...
डांसर सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें: दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, करोड़ों का है पूरा मामला...
- FB
- TW
- Linkdin
शिकायतकर्ताओं ने सपना चौधरी पर अग्रीमेंट बीच में खत्म करने का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि डांस प्रोग्राम करने के लिए सपना ने लाखों रुपये लिए, लेकिन उन्होंने आयोजन में शिरकत नहीं की। कुल मिलाकर उन्होंने इस तरह 6 करोड़ रुपए की राशि ली है, लेकिन डांस प्रोग्राम नहीं किया। सपना के खिलाफ मामला दर्ज कराने वालों में 3 लोग दिल्ली के हैं, जबकि 2 हरियाणा रहने वाले बताए जाते हैं।
बता दें कि सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले साल 2019 में उनके भाई ने एक इवेंट्स ऑर्गेनाइजर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जहां उन्होंने सपना चौधरी की बकाया राशि को लेकर यह शिकायत की थी। सपना के भाई विकास चौधरी ने इस मामले में कहा था कि वह पुलिस के पास इसलिए गए थे क्योंकि लुधियाना में एक शो के लिए इवेंट्स ऑर्गेनाइजर ने 8 लाख रुपये देने की बात की थी, लेकिन उसने सिर्फ 6 लाख रुपये ही दिए।
हाल ही में सपना चौधरी अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रही हैं। जहां उनके पति वीर साहू के खिलाफ की पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी। सपना ने पिछले साल 24 जनवरी 2020 को हरियाणवी सिंगर और मॉडल वीर साहू के साथ गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की थी। वीर साहू के साथ सपना तकरीबन 5 साल से रिलेशनशिप में थीं, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं की थी। जब कभी मीडिया उनसे सवाल करती तो वह टाल जाया करती थीं।
बता दें कि कुछ महीने पहले ही सपना चौधरी का एक बेटा हुआ था तो उस दौरान उन्होंने अपनी शादी के बारे में खुलासा किया था। जहां उन्होंने बताया था कि परिवार में किसी की गमी हो जाने के कारण यह जानकारी किसी को नहीं दी थी। पिछले महीनों ने उन्होंने अपने पति और बच्चे के साथ बेहद सादे माहौल में शादी की सालगिरह का जश्न भी मनाया था।
सपना चौधरी ने पिछले साल निकले करवाचौथ सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जो काफी वायरल हुई थीं। सपना की पहचान अपने डांस के चलते होती है, जिसके कारण वह लाखों दिलों की धड़कन पर राज करती हैं। उनका एक ठुमका देखने लिए लोग दूर-दूर से जाते हैं। इतना ही नहीं सपना रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं। सपना के म्यूजिक एलबम हिट होते हैं।