- Home
- States
- Haryana
- बेटी ने किया पिता को फोन-वो गुस्से में ससुराल आ रहे हैं...ससुर बोला-कोई नहीं, समझा दूंगा..फिर हुआ यह ड्रामा
बेटी ने किया पिता को फोन-वो गुस्से में ससुराल आ रहे हैं...ससुर बोला-कोई नहीं, समझा दूंगा..फिर हुआ यह ड्रामा
| Published : Aug 07 2020, 02:02 PM IST
बेटी ने किया पिता को फोन-वो गुस्से में ससुराल आ रहे हैं...ससुर बोला-कोई नहीं, समझा दूंगा..फिर हुआ यह ड्रामा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
गुरुवार रात आरोपी का अपनी पत्नी से फिर झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने पत्नी को घर में बंद किया और गुस्से में ससुराल जा पहुंचा।
25
आरोपी की पत्नी ने जब पिता को कॉल किया, तो उन्हें लगा कि दामाद ससुराल आएगा..तो उसे समझा-बुझा देंगे। लेकिन दामाद इतने गुस्से में था कि उसने पहुंचते ही फायर कर दिए।
35
घायल ससुर ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि दामाद इतने में गुस्से में होगा। वहीं, साले ने कहा कि जीजा शुरू से ही गुस्सेवाले थे, लेकिन ऐसा कुछ करेंगे..सोचा नहीं था।
45
घायल पिता-बेटे को करनाल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
55
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आया है।