- Home
- States
- Haryana
- करवा चौथ के दिन उजड़ गया सुहाग, चांद देखने से पहले पत्नी के सामने पति की मौत..फिर भी नहीं तोड़ा व्रत
करवा चौथ के दिन उजड़ गया सुहाग, चांद देखने से पहले पत्नी के सामने पति की मौत..फिर भी नहीं तोड़ा व्रत
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दुखद मामला सिरसा सिले के मंडी कालांवाली का है, जहां 32 वर्षीय जगजीत सिंह रविवार को अपने घर की बाथरूम में से नहा कर निकला था। जैसे ही उसने अपना तौलिया आंगने में बंधे तार पर डाला तो उसको करंट लग गया। देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ने लगी।
परिजन युवक को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ देर बाद ही उसे मृतक घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे घर लेकर आए। परिजन मानने को तैयार नहीं थे कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। वह मृत होने के बाद भी कई घंटो तक उसे जिंदा करने की जुगत में जुटे रहे।
युवक के शव को अस्पताल से घर लाने के बाद परजिनों ने उसे और जिंदा होने की आस में शव को गोबर की खाद में दबा कर रखा दिया। उनका ऐसा मानना था कि गोबर में छह सात घंटे तक दबा कर रखने से करंट का असर खत्म हो जाएगा और युवक जीवित हो जाएगा। इतना ही नहीं शव की करीब दो घंटे तक देसी घी से मालिश भी की गई।
पति की मौत होने के बाद भी वह यकीन नहीं कर पा रही थी। रोती-बिलखती रही, और उसकी तबीयत खराब हो गई। यहां तक कि जब डॉक्टरों ने महिला को दवा दी तो व्रत होने के चलते खाने से इंकार कर दिया। बार-बार कहती पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत है मैं नहीं तोडूंगी।