- Home
- States
- Haryana
- एक डर से पिता ने 9 साल के बेटे को हैंगर पर लटकाकर मार डाला, फिर खुद ने भी चुन ली दर्दनाक मौत
एक डर से पिता ने 9 साल के बेटे को हैंगर पर लटकाकर मार डाला, फिर खुद ने भी चुन ली दर्दनाक मौत
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह खौफनाक घटना पानीपत शहर के खन्ना चौक में शुक्रवार के दिन घटी। जहां 35 वर्षीय मनदीप नाम के युवक ने अपने 9 साल के बेटे केतन को मारकर खुद ने भी आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुतबिक, युवक को अंधेरे से डर लगता था और साथ ही वह मानसिक रूप से बीमर रहता था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
मू्ल रूप से कैथल के रहने वाले सतपाल नैन अपने पूरे परिवार के साथ पानीपत के खन्ना चौक में एक दो मंजिला मकान में रहते हैं। पहली मंजिल पर उनका बड़ा बेटा मनदीप नैन, उसकी पत्नी नीति, 12 साल का पोता केशव और 9 साल का पोता केतन पहली मंजिल पर रहते हैं। जबकि दूसरी मंजिल पर खुद सतपाल, उनकी पत्नी कमलेश, छोटे बेटे आनंद और उसकी पत्नी काजल के साथ रहते हैं।
पुलिस पूछताछ में सतपाल ने बताया कि घटन वाले दिन वह पत्नी और बड़े पोतो केशव के साथ डीग गांव गए थे। उनका छोटा बेटा अपने काम के सिलसिले में फरीदाबाद गया हुआ था। मनदीप की पत्नी की मायके गई हुई थी, ऐसे में घर में उनकी छोटी बहू, उनका पोता केतन और बेटा मनदीप थे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा मनदीप को अकेले में डर लगता था, खासकर अंधेरे से, इस बीच उसने पहले अपने बेटे केतन को फंदे पर लटकाया और उसके बाद खुद ने फांसी लगाकर जान दे दी।
बता दें कि मनदीप की पत्नी नीति की छोटी बहन की 6 दिन बाद शादी है। इसलिए वह शादी की शॉपिंग कराने के लिए मायके गई हुई थी। लेकिन यहां उसकी सारी खुशियां मातम में बदल गईं। ना तो सुहाग रहा और ना ही उसका बेटा।