- Home
- States
- Haryana
- घर से 'तड़ीपार' ये सहेलियां महारानियों-सी जिंदगी चाहती थीं और बन गईं 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'
घर से 'तड़ीपार' ये सहेलियां महारानियों-सी जिंदगी चाहती थीं और बन गईं 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'
- FB
- TW
- Linkdin
पहले जानें इन लड़कियों ने कैसे डाली थी रेड...
ये लड़कियां बुधवार रात सर्राफा बाजार पहुंची थीं। यहां रवि ज्वैलरी शोरूम पर खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर गहनों का रिकॉर्ड न होने और कागजों की जांच के बाद व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी थी। इसके बाद वह मामले को रफादफा करने के एवज में 1.50 लाख रुपए की डिमांड की थी। ज्वैलर्स रवि कुमार ने बताया कि एक ने खुद को इनकम टैक्स विभाग का सहायक कमिश्नर तो दूसरी ने इंस्पेक्टर बताया। कहने लगीं कि वह दिल्ली से यहां आई हैं। उन्होंने शटर को बंद करवा दिया और दुकान में लगे सीसीटीवी को भी बंद करने के लिए कहा गया। जैसे ही युवतियों ने कहा-अगर आप डेढ़ लाख रुपए दे देते हो तो हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे और मामला भी शांत हो जाएगा। बस इसी बात पर व्यपारी को शक हुआ और उसने अपने भाई को फोन कर पूरा मामला बताया। भाई ने फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवतियों को हिरासत में लिया।
इन लड़कियों की पहचान श्वेता वर्मा निवासी दिल्ली और दूसरी स्वाति सांगवान निवासी कैथल के रूप में हुई। पकड़े जाने पर भी लड़कियां खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताती रहीं। उन्होंने अपने गिरोह के सरगना कॉल सेंटर मालिक से भी बात कराई थी।
हालांकि पुलिस की सख्ती के आगे वे ज्यादा झूठ नहीं बोल सकीं। उन्होंने स्वीकार कर लिया कि वे फर्जी आईडी कार्ड के जरिये शॉप पर ठगी करने पहुंची थीं।
पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि स्वाति के पिता कैथल में बिजली निगम में जेई हैं। यह डेढ़ साल पहले घर छोड़कर निकल आई थी। उसके पास परिजनों से कोई संपर्क नहीं किया।
डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आशंका है कि ये लड़कियां किसी बड़े गिरोह का एक मोहरा मात्र हैं। इस गिरोह ने पहले भी कई ठगी की हैं।