- Home
- States
- Haryana
- एक और अन्नदाता ने लगाया मौत को गले, मरने से पहले लिखा-क्यों तारीख पर तारीख दे रही है मोदी सरकार
एक और अन्नदाता ने लगाया मौत को गले, मरने से पहले लिखा-क्यों तारीख पर तारीख दे रही है मोदी सरकार
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, जिस किसान ने आत्महत्या की है उसकी पहचान 52 वर्षीय कर्मवीर सिंगवाल के रूप में हुई है। वह मूलरुप से जींद जिले के सिंघोवाल गांव का रहने वाला था। कर्मवीर पिछले दो महीने से ज्यादा से धरना दे रहा था। रविवार को बहादुरगढ़ के बाईपास पर नए बस स्टैंड के पास एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने किसानों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।
किसान कर्मवीर सिंगवाल ने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा-प्यारे किसान भाइयो ये मोदी सरकार तारीख पर तारीख देती जा रही है। लेकिन पता नहीं कब ये ये काले कानून को रद्द करेगी। हमने भी ठान लिया है जब तक कानून रद्द नहीं होंगे हम यहां से नहीं जाएंगे। चाहे कुछ हो जाए।
मृतक किसान के साथियों ने बताया कि कर्मवीर किसानों के दर्द और मोदी सरकार की जिद से दुखी था। वह अक्सर कहता था कि अब जान भले ही क्यों ना चली जाए, लेकिन कानून लागू नहीं होने देंगे। बता दें कि कर्मवीर अपने सुसाइन नोट की शुरूआत में 'भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद' से की है।
बता दें कि अब तक पंजाब-हरियाणा से लेकर कई राज्यों के किसान की इस आंदोलन के दौरान मौत हो चुकी है। मरने वाले किसानों का आंकड़ा किसान 200 तक पहुंच गया है। जिसमें 10 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। तो वहीं कइयों की धरने को दौरैन ठंड या दिल के दौरे की वजह से मौत हो गई।