- Home
- States
- Haryana
- सीने पर मेडल लगाकर पिता ने बेटे को दी मुखाग्नि, हाथ जोड़े पति की जलती चिता को देखती रही पत्नी
सीने पर मेडल लगाकर पिता ने बेटे को दी मुखाग्नि, हाथ जोड़े पति की जलती चिता को देखती रही पत्नी
- FB
- TW
- Linkdin
पिता ने सीने पर मेडल लगाकर बेटे को दी विदाई
पिता ने जिस दौरान अपने बेटे को मुखाग्नि दी तो वहां माहौल गमगीन हो गया। श्मशान में सिविल ड्रेस में आए पिता अपने सीने पर मेडल लगाए हुए थे और भरी आंखों से अपने लाडले को अंतिम विदाई दी।
पंचतत्व में विलीन शहीद, पत्नी बोलीं-आप हमेशा यादों में रहेंगे
इस दौरान उनके पिता सीके सूद, मां और पत्नी भी मौजूद रहे, जिन्होंने शहीद को नमन किया। पिता ने जहां मेजर अनुज की शहादत पर गर्व जताया, वहीं पत्नी ने कहा कि वह हमेशा उनकी यादों में रहेंगे।
मेजर अमर रहे जयकारों के साथ दी अंतिम विदाई
शहीद मेजर अनुज का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह पंचकूला में अमरावती निवास पर लाया गया था, जहां उन्हें लोगों ने मेजर अनुज अमर रहे और भारत माता के जयकारों के साथ अंतिम विदाई दी। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को श्मशान भूमि में ले जाया गया।
आर्मी के जवानों ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
शहीद का जब अंतिम संस्कार किया गया तो इस मौके सेना के अफसरों ने भी सलामी दी।
ताबूत में रखी पति की पार्थिव को निहारती रही पत्नी
सेना के अधिकारियों ने शहीद के पार्थिक शरीर को गाड़ी से जैसे ही नीचे उतारा तो पत्नी दौड़ कर पार्थिव शरीर के पास गई। वह ताबूत में तिरंगे से लिपटा पति का शव देखर फूट-फूटकर रो पड़ी। कभी वह एकटक पति को देखती तो कभी फूट-फूट कर रो पड़ती।
आर्मी के जवानों से तिरंगा हाथ में लेते ही भावुक हो गई मेजर की पत्नी।
शव वाले ताबूत के पास गुमशुम होकर पत्नी शव को एकटक निहारती रही।
शहीद के शव को निहारती उनकी पत्नी आकृति सूद ।
मेजर अनुज की शादी 2017 में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली आकृति के साथ हुई थी।
आकृति को संभालती हुई मेजर की मां।