- Home
- States
- Haryana
- ऑर्केस्ट्रा में हुआ म्यूजिशियन को एक बच्चे की मां से प्यार, लवमैरिज करने के बाद दीवार से सिर पटक लिया
ऑर्केस्ट्रा में हुआ म्यूजिशियन को एक बच्चे की मां से प्यार, लवमैरिज करने के बाद दीवार से सिर पटक लिया
- FB
- TW
- Linkdin
सोनू आर्केस्ट्रा में सिंगर थी। वहीं, सूरज म्यूजिशियन। 2 साल पहले इन्होंने लवमैरिज की थी। सूरज सोनू के पहले बच्चे को लेकर खुश नहीं था। इसी बात को लेकर दम्पती में अकसर झगड़ा होता था। सोनू का कहना है कि सूरज उसके साथ मारपीट करता था।
पुलिस को सूरज की ससुराल में दीवार पर खून के धब्बे मिले थे। पत्नी और ससुरालवालों का कहना है कि सूरज ने किसी बात से परेशान होकर दीवार पर सिर दे मारा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कुछ अहम सुराग लगे।
सूरज के भाई जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि वो चार भाई-बहन हैं। सूरज सबसे छोटा था। जितेंद्र ने बताया कि सूरज उन्हें कई बार बोल चुका था कि उसके ससुरालवाले उसे मारते-पीटते हैं।
पुलिस की जांच में सामने आया कि सूरज के सिर में दोनों तरफ नुकीले हथियार से वार किया गया था।
लवमैरिज के बाद से सूरज ससुराल में ही रहता था। उसने अपने परिवार से नाता तोड़ लिया था। हालांकि वो फोन पर बराबर बड़े भाई जितेंद्र के संपर्क में था।
घटना के बाद सूरज की ससुराल के बाहर जमा मोहल्लेवाले।