- Home
- States
- Haryana
- एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: 5 दिन पहले की लव मैरिज, पत्नी ने लगाई फांसी तो पति ट्रेन के आगे कूदा
एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: 5 दिन पहले की लव मैरिज, पत्नी ने लगाई फांसी तो पति ट्रेन के आगे कूदा
सोनीपत. हरियाणा में एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। जिंदगीभर साथ रहने का वादा करने वाले इस खूबसूरत कपल ने अपनी जिंदगी दर्दनक तरीके से खत्म कर ली। लव मैरिज करने के 5 दिन बाद ही नवदपंती ने सुसाइड कर लिया। पहले पत्नी ने घर में फांसी लगाई तो उसके कुछ देर बाद पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना सोनीपत जिले के मयूर विहार में सोमवार के दिन सामने आई है। जहां पति-पत्नी आरती और मनजीत ने एक ही दिन मौत को गले लगा लिया। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन वह ऐसा कर जाएंगे यह उनके घरवालों ने नहीं सोचा था।
बता दें कि मनजीत और आरती ने अपने परिवार की रजामंदी से 27 मई को लव मैरिज की थी। इस शादी से वह दोनों काफी खुश थे, लेकिन आज इस परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। पांच दिन पहले जहां उन्होंने दुल्हा-दुल्हन बनकर मंडप में 7 फेरे लिए थे। अब आलम यह है कि दोनों की एक साथ अर्थी निकलेगी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया दोनों की आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, सोनीपत निवासी मंजीत (25) चंडीगढ़ हाईकोर्ट में क्लर्क के पद पर तैनात था। जबकि पिनाना गांव के रहने वाली आरती सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग कर रही थी। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और उनमें प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने परिवार की मर्जी से शादी कर ली।
युवती के घरवालों ने बताया कि काफी देर हो जान के बाद जब आरती ने दरवाज नहीं खोला तो हमने जोर से गेट को खटखटाया। लेकिन फिर भी कोई हलचल नहीं हुई तो हमने दरवाजा तोड़ दिया तो देखा आरती फंदे से लटकी हुई थी। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।