- Home
- States
- Haryana
- मायके से बेटी निकली, लेकिन क्या मालूम था कि ससुराल पहुंचने से पहले मिलेगी कलेजा चीरने वाली खबर
मायके से बेटी निकली, लेकिन क्या मालूम था कि ससुराल पहुंचने से पहले मिलेगी कलेजा चीरने वाली खबर
- FB
- TW
- Linkdin
कुंडली थाने के एसएचओ रवि कुमार के अनुसार, ट्रैक्टर ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिय गया है। घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है।
आगे पढ़ें...बैडमिंटन खेलते हुए कॉक दूर जा गिरी, मासूम उसे उठाने जैसे ही झुका...मौत बनकर आ गई पड़ोसी की कार
जयपुर, राजस्थान. तेज रफ्तार अकसर हादसों को जन्म देती है। इस हादसे में 7 साल के मासूम को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ गई। बच्चा घर के बाहर बैडमिंटन खेल रहा था, तभी फॉरच्यूनर गाड़ी ने उसे कुचल दिया। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने बच्चे को कुचलने के बाद बिजली के पोल को टक्कर मारी। इससे वो भी उखड़ गया। हादसा करधनी इलाके में निवारू रोड स्थित सरस्वती नगर में 23 सितंबर को हुआ था। फॉरच्यूनर ड्राइवर का ध्यान न मालूम कहा था कि उसे 20 फीट दूर खेल रहा बच्चा भी नहीं दिखा। घायल बच्चे शिवराज सिंह उर्फ हनी को आरोपी अपनी दूसरी गाड़ी से एक निजी अस्पताल लेकर गया। वहां से उसे कांवटिया अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। बच्चे की मौत की खबर सुनकर आरोपी अपनी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी लेकर भाग गया। आगे देखें इसी घटना की तस्वीरें...
हादसे के बाद बच्चे के परिजनों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाया। शिवराज के चाचा हरिसिंह ने आरोपी सुरेश यादव के खिलाफ करधनी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आगे देखें इसी घटना की तस्वीरें...
हादसे के बाद गली बच्चे के खून से सन गई। दूर उसकी चप्पलें पड़ी थीं। यह देखकर लोगों की रूह कांप उठी। आगे देखें इसी घटना की तस्वीरें...
बच्चे का गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया। शिवराज अपनी माता-पिता की इकतौली संतान था। वह पहली कक्षा का स्टूडेंट था। बच्चे के पिता रोहिताश सिंह एक फाइनेंस कंपनी में जॉब करते हैं। आगे देखें इसी घटना की तस्वीरें...
बच्चे के दादा पृथ्वी सिंह ने बताया कि वे मूलरूप से झुंझुनूं के चिड़ावा स्थित सुल्ताना गांव के रहने वाले है। हालांकि यहां 15 साल से रहते आ रहे हैं।