- Home
- States
- Haryana
- गली में आज सांड निकला: पहले दादी पर गुस्सा निकाला और फिर पोते पर टिक गई 'सांड की आंख'
गली में आज सांड निकला: पहले दादी पर गुस्सा निकाला और फिर पोते पर टिक गई 'सांड की आंख'
| Published : Sep 29 2020, 10:58 AM IST / Updated: Sep 29 2020, 11:00 AM IST
गली में आज सांड निकला: पहले दादी पर गुस्सा निकाला और फिर पोते पर टिक गई 'सांड की आंख'
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
यह घटना सोमवार की है। इस घटना का वीडियो किसी ने अपने ट्वीटर हैंडलर पर शेयर किया है।
210
वीडियो में साफ देख सकते हैं कि सांड ने बेवजह बुजुर्ग महिला को पटक दिया।
310
अंगूरी देवी सुबह गोशाला मार्ग पर टहलने के लिए जाती है। लेकिन घटनावाले दिन बुखार के कारण गली में ही टहल रही थीं।
410
दादी की चीख सुनकर उनका पोता जतिन दौड़कर पहुंचा, तो सांड ने उसे भी पटक दिया।
510
लेकिन जतिन ने हिम्मत नहीं छोड़ी। वो अपनी दादी को बचाने में लगा रहा।
610
सांड ने फिर से दादी और पोते को घूरा और मारने के लिए तैयारी की।
710
युवक को यह समझ आ गया था कि सांड फिर से हमला करेगा, इसलिए वो दादी को जल्द उठाने लगा।
810
इस बीच सांड फिर पलटा और दादी-पोती पर हमला कर दिया।
910
सांड ने इस बार दादी और पोते दोनों को उठाकर दूर फेंक दिया।
1010
गली में काफी लोगों के आने के बावजूद सांड वहीं खड़ा रहा।