- Home
- Lifestyle
- Health
- Naked Sleeping सेक्स लाइफ के साथ-साथ हेल्थ को पहुंचाती है ढेरों फायदे, आज से ही बिना कपड़ों के करें सोना शुरू
Naked Sleeping सेक्स लाइफ के साथ-साथ हेल्थ को पहुंचाती है ढेरों फायदे, आज से ही बिना कपड़ों के करें सोना शुरू
- FB
- TW
- Linkdin
अच्छी नींद आती है
स्लीप एक्सपर्ट की मानें तो हर इंसान को 7 से 9 घंटे की नींद लेना जरूरी है। कई शोध में पता चला है कि 'लो टेम्परेचर' में सोना काफी अच्छा होता है। अगर आप बिना कपड़ों के सोती हैं तो शरीर का तापमान जल्दी कम हो जाता है, जिससे आपको ज्यादा अच्छी नींद मिलती है। एक अच्छी नींद के लिए कमरे का तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए। लेकिन बिना एसी के ऐसा मुमकीन नहीं होता है। इसलिए बिना कपड़ों के अगर सोती हैं तो हमारी त्वचा स्वाभाविक रूप से इंसुलेट करके शरीर का तापमान कम कर देती हैं। जिससे अच्छी नींद आती है।
तनाव दूर होता है
नींद सर्वाइकल को रिचार्ज करने का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अगर आप नेकेड सोने से अच्छी नींद लेते हैं तो आपके हेल्थ को भी यह कई तरह से लाभ पहुंचाता है। आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। अच्छी नींद इंटरनल रोगों को रोकने में मदद करती है। यह तनाव को दूर करता है।
खूबसूरती बढ़ती है
नींद कोलेजन के प्रोडक्शन में मदद करती है। कोलेजन त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती है। यानी नेकेडे स्लीप से आपकी खूबसूरती में भी इजाफा होगा। अगर आप अच्छी नहीं नहीं ले रहे हैं तो आपके कोर्टिसोल का लेबल बढ़ जाता है। जिससे कोलेजन का प्रोडक्शन खराब हो जाता है। इतना ही नहीं अच्छी नींद वालों के जख्म भी जल्द भरते हैं जो लोग कम नींद लेते हैं उनसे।
वजन कम होता है
अच्छी नींद वजन कम करने में भी मदद करती है। सोते वक्त कैलोरी बर्न होता है। यह आपके मेटाबॉलिज्म में सुधार करता है। बिना कपड़े पहने सोने से आपके शरीर के तापमान को कम करके वजन घटाने में मदद मिल सकती है।
वजाइना रहती है हैप्पी
बिना कपड़ों के सोने से वजाइनल बंद वातावरण और नमी से मुक्त होती है। वो खुलकर सांस लेती हैं। जिससे यह फंगल इंफेक्शन से सुरक्षित रहती है।
पुरुषों का प्रजनन क्षमता बढ़ता है
कई शोध में सामने आया है कि जो पुरुष टाइट अंडरवियर पहनते हैं उनका स्पर्म काउंट प्रभावित होता है। तो अगर आप बिना अंडरवियर के रात में सोते हैं तो इसका परिणाम अच्छा आएगा। फ्री.बॉलिंग आपके टेटिकल्स के तापमान को कम करने में मदद कर सकती है। जिससे आपका स्पर्म काउंट और उसकी क्वालिटी बेहतर होगी।
साथी के करीब महसूस करेंगे
स्किन टु स्किन टच और कडल हार्मोन से ऑक्सीटोसिन हार्मोन भी रिलीज होता है। जो तनाव को दूर करके अच्छा महसूस कराता है। इतना ही नहीं आपका मूड भी बनेगा और आप ज्यादा सेक्स करेंगे।