- Home
- Lifestyle
- Health
- Covid-19 New Variant: क्या डेल्टा सा भी ज्यादा खतरनाक है omicron वैरिएंट, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
Covid-19 New Variant: क्या डेल्टा सा भी ज्यादा खतरनाक है omicron वैरिएंट, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
- FB
- TW
- Linkdin
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को चिंताजनक बताया है। इसके बाद पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। कोरोना के नए वैरिएंट B.1.1529 का पता साउथ अफ्रीका में लगा है। WHO इसे सबसे ज्यादा बड़ा म्यूटेटेड वर्जन मान रही है।
रूस में WHO की प्रतिनिधि मेलिता वुजनोविक ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन से नहीं घबराएं। उन्होंने माना कि ओमीक्रोन वैरिएंट अन्य स्ट्रेनों की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है। डब्ल्यूएचओ ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न (Variant of Concern) यानी की चिंता का विषय घोषित किया है।
WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (Dr. Soumya Swaminathan) ने कहा है कि कोविड -19 का नया वैरिएंट Omicron भारत के लिए एक चेतावनी हो सकता है। इससे बचने के लिए उन्होंने सावधानी बरतने और मास्क का उपयोग के लिए कहा है। स्वामीनाथन ने कहा कि Omicron से लड़ने के लिए विज्ञान आधारित रणनीति की आवश्यकता है। सभी वयस्कों का पूर्ण टीकाकरण, सामूहिक समारोहों से बचना, जीनोम सिक्वेंसिंग, मामलों में असामान्य वृद्धि की बारीकी से निगरानी करना, ओमीक्रोन से लड़ाई के तरीके हैं। उन्होंने कहा कि यह वैरिएंट डेल्टा से अधिक संक्रामक हो सकता है।
दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलिक कोएत्ज़ी ने शनिवार को स्पुतनिक को बताया कि कोरोनोवायरस के नए ओमीक्रोन के लक्षण माइल्ड है। इसके होने से मरीजों में हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं। अभी तक इसका कोई सीरियस केस नहीं मिला है।
एंजेलिक कोएत्ज़ी ने बताया कि Omicron वैरिएंट के कोई प्रमुख लक्षण नहीं हैं। इसमें मांसपेशियों में दर्द और एक या दो दिन के लिए थकान महसूस होती है। पहले वैरिएंट की तरह इसमें संक्रमित लोगों को स्वाद या गंध का नुकसान नहीं होता है। उन्हें हल्की खांसी हो सकती है। अधिकतर संक्रमित लोगों का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन का कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है और वैक्सीनेशन वाले व्यक्तियों में नए वैरिएंट का पता नहीं चल पा रहा है। इसे लेकर शोध की जानी है।
इस वैरिएंट के कई मामले पूरी दुनिया से सामने आ रहे हैं। कोविड-19 वैरिएंट B.1.1529 के मामले बोत्सवाना (4 केस), दक्षिण अफ्रीका (22 केस), और हांगकांग (2 केस) में सामने आए हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका से 94 व्यक्ति कर्नाटक आए है, जिनमें दो लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन उनमें कौन सा वैरिएंट है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
नए वैरिएंट के आने के बाद दुनिया के सभी देश कोशिश कर रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों को रद्द किया जाए। वहीं, अमेरिका, यूरोप, कनाडा, इज़राइल, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को लेकर कई दक्षिणी अफ्रीकी देशों से यात्रा प्रतिबंधित कर दी है।
भारत में कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन लेकर केंद्र सरकार से कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose) देने की केंद्र से अनुमति मांगी है। साथ ही कर्नाटक सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट से आए यात्रियों की जांच में तेजी, सीमाओं पर जांच बढ़ाने और शैक्षणिक संस्थानों को अपने कार्यक्रमों को स्थगित करने के लिए कहा है। राज्य सरकार ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में कोविड मामलों और स्थिति को देखते हुए कुछ कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़ें- Omicron से निपटने कर्नाटक सरकार का बूस्टर डोज देने का प्लान, स्कूल-कॉलेजों में सभी कार्यक्रम रद्द करने के आदेश
health tips: क्या आपको भी हमेशा रहती है Constipation की समस्या, तो आज से लेना शुरू कर दें दही-किशमिश