- Home
- Lifestyle
- Health
- ऑक्सीजन की कमी को दूर करेंगे आपके घर में लगे ये 10 पौधे, NASA ने बताए इनके कई फायदे
ऑक्सीजन की कमी को दूर करेंगे आपके घर में लगे ये 10 पौधे, NASA ने बताए इनके कई फायदे
- FB
- TW
- Linkdin
स्नेक प्लांट (Dracaena trifasciata)
स्नेक प्लांट उन पौधों में से एक है जो दिखने में तो अच्छा लगता ही है इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता को सुधारने का काम करता है। यह पौधा रात में ऑक्सीजन बनाने के लिए जाना जाता है। एक कमरे में एक पौधा एक शख्स के लिए पर्याप्त माना जाता है। स्नेक एक सामान्य हाउसप्लांट है जिसे संसेविया ट्रिफ़सिआटा भी कहा जाता है। स्नेक प्लांट घर के अंदर की वायु यानी कि इनडोर एयर को फ़िल्टर करने में मदद करता है।
एलोवेरा (Aloe vera )
इसे घृत कुमारी के नाम से भी जाना जाता है। आयुर्वेद में इसके कई और औषधीय उपयोग हैं। ये पौधा वातावरण में वार्निश, फ्लोर वार्निश और डिटर्जेंट्स में पाए जाने वाले टॉक्सिन बेंजीन (benzene) और फॉर्मेल्डिहाइड (formaldehyde) को सोख लेता है। इसे पानी देने की बहुत कम जरूरत होती है।
स्पाइडर प्लांट (Spider plant)
स्पाइडर प्लांट को रिबन प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। स्पाइडर प्लांट आसपास के वातावरण से तेजी से कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) और जाइलीन (Xylene) सोख लेते हैं। इसकी पत्तियां घरेलू जानवरों और बच्चों के लिए नॉन टॉक्सिक होती हैं। स्पाइडर प्लांट में आपको रोज पानी देने की आवश्यकता नही होती है।
चाइनीज एवरग्रीन (Aglaonema)
चाइनीज एवरग्रीन कम रोशनी में पनपते रहते हैं। इनकी अधिकतम ऊंचाई 3 फीट होती है। बड़ी-बड़ी पत्तियों वाले यह पौधे वातावरण से बेंजीन और फॉर्मेल्डिहाइड को सोख लेता है। कार्बन डाईआक्साइड के स्तर को कम करते हैं।
ड्रैगन ट्री (Dragon tree)
ड्रैगन ट्री को ड्रैसिनिया भी कहते हैं। यह हमेशा हरा-भरा रहता है। घर में लगाने से बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन, टोलुइन और ट्राईक्लोरोएथिलीन जैसी जहरीली गैसों को सोख लेता है। इस प्लांट से ऑक्सीजन निकलती है। यह 2 से 5 मीटर तक ऊंचे होते हैं।
ब्रॉड लेडी पाम (Broadleaf lady palm)
इसे बैंबू प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। यह हवा को फ्रैश रखने का काम करता है। आप इसे घर के अंदर भी लगा सकते हैं। इसको लगाने दूषित हवा शुद्ध हो जाएगी। जाइलीन और ट्राईक्लोरोएथिलीन को हवा से सोख लेता है। इसे आप अपने घर में कहीं भी लगा सकते हैं।
डेजी (Transvaal daisy)
यह रंगीन फूलों का पौधा होता है। ऑक्सीजन के लिए एक बेस्ट इनडोर प्लांट है। ये पौधा भी रात में ऑक्सीजन छोड़ता है। नासा के अनुसार जरबेरा डेजी, फॉर्मेल्डीहाइड, बेंजीन और ट्राइक्लोरोइथीलीन जैसे पदार्थों को हवा से हटा देता है।
एरेका पाम (Areca Palm)
इसका वनस्पतिक नाम Dypsis lutescens है। इसे अलग-अलग जगहों में Golden Cane Palm, Areca Palm या फिर Butterfly Palm के नामों से भी जाना जाता है। इम्युनिटी को बढ़ाने में ये पेड़ एक Natural Humidifier की तरह काम करता है। यह बहुत ही असरदार प्राकृतिक Air Purifier माना जाता है। कार्बन मोनो ऑक्साइड, फोर्मेल्डिहाइड, ज़ाइलीन, टोलुईन, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड और ओज़ोन जैसी जहरीली गैसों को अवशोशित करता है। एरेका पाम वातावरण की कार्बन डाइऑक्साइड लेकर ऑक्सीजन छोड़ता है। इसे आप अपने लीविंग रूम में भी रख सकते हैं।
वीपिंग फिग (Weeping fig)
इसे बेंजामिन फिग और फिकस ट्री के नाम से भी जाना जाता है। यह प्लांट बेंजीन, जाइलिन, टूलीन, ट्राइक्लोरोएथिलिन और फॉर्मेल्डेहाइड को हवा से सोख लेता है। यह प्लांट ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए फायदेमंद है।
मनी प्लांट (Money Plant)
यह एक पत्तेदार पौधा है और इसकी देखभाल करना बहुत आसान है। यह फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे हवा से जहरीली पदार्थों को बाहर निकालने के लिए जाना जाता है। यह ऑक्सीजन के लिए इनडोर प्लांट है और रात में ऑक्सीजन छोड़ता है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona