- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- नाटू-नाटू सांग में रामचरण और जूनियर NTR की मेहनत रंग लाई, यूक्रेन कनेक्शन समेत देखें गाने में क्या है स्पेशल
नाटू-नाटू सांग में रामचरण और जूनियर NTR की मेहनत रंग लाई, यूक्रेन कनेक्शन समेत देखें गाने में क्या है स्पेशल
- FB
- TW
- Linkdin
RRR का नाटू-नाटू ( हिंदी में - नाचो- नाचो ) के लिए जूनियर एनटीआर और राम चरण ने कड़ी मेहनत की थी । इसमें कहीं भी वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था ।
वहीं इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के बैकग्राउंड में की गई थी । रूस से युध्द शुरू होने के पहले इस गाने की शूटिंग हो गई थी ।
आरआरआर डायरेक्टर राजामौली ने वीएफएक्स तकनीक के इस्तेमाल के बारे में बात की है, जिसने भारत को ग्लोबल मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई है । उन्होंने बताया था कि फिल्म के वीएफएक्स हेड वी श्रीनिवास मोहन ने इस पर साढ़े तीन साल तक काम किया था ।
राजामौली की पहली पसंद वी श्रीनिवास मोहन है, वेअपने ज़बरदस्त वीएफएक्स काम के लिए जाने जाते हैं । उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में अपना कमाल दिखाया है। उन्होंने बाहुबली 1, इंधीरन, शिवाजी, नानबन, 2.0, आई और मात्रान जैसी फिल्मों में अपना लोहा मनवाया है।
श्रीनिवास मोहन ने एक इंटरव्यु में ये बात शेयर की है कि आरआरआर के लिए वीएफएक्स की लागत हॉलीवुड फिल्मों के अपोजिट फिल्म के बजट का सिर्फ 15 फीसदी है । इससे हमारी ( भारत) क्षमताओं का पता चलता है ।
श्रीनिवास के मुताबिक राजामौली की फिल्मों में वीएफएक्स सीन को बहुत ही सहज बनाया गया है । वे ये बात बखूबी जानते हैं कि कहानी को आगे ले जाने के लिए टेक्नालॉजी की मदद लेने की जरुरत है।
IndiaToday.in के साथ इंटरव्यु में श्रीनिवास मोहन ने आरआरआर के लिए राजामौली के जुनून के बारे में अपनी राय ज़ाहिर की है। वहीं नाटू- नाटू सांग को ग्लोडन ग्लोब मिलेगा, इस बारे में वे पहले से ही श्योर थे।
उन्होंने बताया कि नाटू- नाटू सांग में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने बहुत मेहनत और समर्पण दिखाया था । राजामौली ने इस सांग में किसी वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया था। राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर की तिकड़ी ने अपने लाइव परफॉरमेंस से ही गाने को इतना खूबसूरत बना दिया था।
श्रीनिवास मोहन के मुताबिक राजामौली कंटेंट पर बहुत काम करते हैं। वे इसके किंग हैं, वह अपनी फिल्मों में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देने की कोशिश करते हैं।
वहीं इसमें जहां वीएफएक्स की जरुरत होती है, वे उस पर बहुत बारीकी से काम करते हैं। आरआरआर को भी इस वजह से बहुत तारीफ मिली है। वहीं गोल्डन ग्लोबस अवार्ड ने इस पर मुहर लगा दी है।
ये भी पढ़ें
जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?
Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS
अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू