- Home
- Sports
- Cricket
- तो IPL नहीं देखते हैं पीएम मोदी, एक्टर के सामने किया था खुलासा- क्रिकेट नहीं, बचपन से खेलना पसंद है ये गेम
तो IPL नहीं देखते हैं पीएम मोदी, एक्टर के सामने किया था खुलासा- क्रिकेट नहीं, बचपन से खेलना पसंद है ये गेम
स्पोर्ट्स डेस्क : हमारे देश में क्रिकेट की दीवानगी किस हद तक है यो हम सब जानते हैं। देश के बच्चे से लेकर बुजुर्ग को इस खेल में दिलचस्पी हैं। 2 दिन बाद आईपीएल (IPL) की शुरुआत भी होने वाली है। ऐसे में सभी लोगों की निगाहें इस पर टिकी हैं पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को क्रिकेट देखने का शौख नहीं हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वे क्रिकेट (Cricket) नहीं देखते हैं। तो मोदी को किस खेल में दिलचस्पी हैं आज उनके जन्मदिन (Birthday) पर हम आपको बताते हैं। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और वह 70 साल के हो गए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। वह 70 साल के हो गए हैं। पीएम मोदी (PM Modi) के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
खेल जगत के कई लोगों ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी पीएम मोदी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी हैं।
बता दें कि 2 दिन बाद ही आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में सभी खिलाड़ी इस वक्त यूएई (UAE)में 19 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज की तैयारियां कर रहे हैं।
पूरी दुनिया आईपीएल की दीवानी हैं पर क्या आप जानते हैं? हमारे देश को प्रधानमंत्री को क्रिकेट या आईपीएल देखने का शौख नहीं हैं।
दरअसल, पिछले साल अप्रैल 2019 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था। इस दौरान जब अक्षय ने पीएम से उनके पसंदीदा खेल के बारे में पूछा तो मोदी ने कहा कि मैं क्रिकेट नहीं देखता हूं।
पीएम मोदी बताया कि जब मैं आरएसएस में था, तो मुझे वैज्ञानिक खेलों के लिए एक एक्सपोजर मिला जिसने मुझे टीम भावना सिखाई। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम सामान्य रूप से जीवन में आगे बढ़ें।
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वे बचपन में गिल्ली डंडा खेलते थे। उन्होंने कहा कि गिल्ली डंडा एक पुराना शौकिया खेल है जो ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में खेला जाता है।
सिर्फ गिल्ली डंडा ही नहीं पीएम मोदी बचपन में स्विमिंग भी किया करते थे। उन्होंने बताया कि मैं अपने पूरे परिवार के कपड़े धोता था। इसलिए तालाब में रहा करता था और तैरने के लिए जाता था। शायद इसी तरह मैंने अपने शरीर को टोंड किया।