- Home
- Sports
- Cricket
- कभी कार की EMI भरने के लिए नहीं थे पंड्या के पास पैसे, आज गले से लेकर हाथों में पहनते हैं इतने करोड़ के गहने
कभी कार की EMI भरने के लिए नहीं थे पंड्या के पास पैसे, आज गले से लेकर हाथों में पहनते हैं इतने करोड़ के गहने
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2020 में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं। हार्दिक अपनी परफॉरमेंस के साथ ही अपने स्टाइल की वजह से भी सीरीज में चर्चा बटोर रहे हैं।
हार्दिक ने हाल ही में अचानक सीरीज के बीच में अपना हेयरस्टाइल बदल लिया। इसकी फोटोज जैसे ही सामने आई, लोगों ने उनके नए लुक को वायरल कर दिया। कानों में डायमंड पिन के साथ लोगों को उनका लुक काफी पसंद आया।
इस बीच आपने भी हार्दिक के गले में एक मोटी सी चेन देखी होगी। हार्दिक ये चेन वर्ल्ड कप 2019 से पहन रहे हैं। ये चेन सोना या चांदी नहीं, बल्कि हीरे का है। इस चेन के बारे में खुद हार्दिक ने उस दौरान खुलासा किया था।
इस चेन में हीरे की एक बॉल और बैट का पेंडेंट लगा है। साथ ही बॉल को काले रंग का रखा गया है ताकि बुरी नजर से भी बचाव किया जा सके। युजवेंद्र चहल ने लोगों को हार्दिक के इंटरव्यू के जरिये उनके डायमंड लव से अवगत करवाया था।
अपने चेन के कारण हार्दिक को कई बार ट्रोल का भी शिकार होना पड़ा। इस तस्वीर में हार्दिक के चेन के बदले धवन ने ऐसे मजाक बनाया। जहां हार्दिक ने अपने हीरे को दिखाया वहीं धवन लोहे की सिकड़ पहनकर नजर आए।
हार्दिक का डायमंड लव लोगों की नजर में आ चुका है। ना सिर्फ चेन, बल्कि हार्दिक अपने हाथों में हीरे की ही अंगूठी पहन कर रखते हैं। इसके अलावा वो कई कीमती घड़ियों के भी शौक़ीन हैं।
आईपीएल के दौरान दुबई के बीच पर हार्दिक अपनी महंगी घडी पहनकर नजर आए। इस घडी की कीमत में आप एक स्विमिंग पूल वाला बंगला खरीद सकते हैं। Patek Phillippe Nautilus 5711/112P ब्रांड की ये घड़ी 3 करोड़ रूपये की है।
इस घड़ी में हीरे, एमरॉल्ड, सफायर और रूबी लगा है। इसके ग्रे स्टाइलिश लुक की वजह से लोगों में इसके चर्चे हैं। लोग इस घड़ी की भी उतनी ही चर्चा कर रहे हैं जितनी उनके परफॉर्मन्स की।
एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने बताया कि कैसे कभी उनके पास अपनी गाड़ी की EMI भरने तक के पैसे नहीं थे। तब वो अपने भाई के साथ मिलकर पैसे जमा करते थे लेकिन अब उनके बदन पर सिर्फ हीरे ही नजर आते हैं।