- Home
- Sports
- Cricket
- शादी से पहले ही होने वाली बीवी के इशारों पर चलने लगे चहल, तस्वीर के कैप्शन भी अब धनश्री करती हैं डिसाइड
शादी से पहले ही होने वाली बीवी के इशारों पर चलने लगे चहल, तस्वीर के कैप्शन भी अब धनश्री करती हैं डिसाइड
- FB
- TW
- Linkdin
लॉकडाउन के दौरान 8 अगस्त को अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर युजवेंद्र चहल ने सभी को चौंका दिया था। सगाई के बाद से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दोनों की जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं। इनकी तस्वीरों पर लोग जमकर लाइक्स और कमेंट देते हैं।
हाल ही में युजवेंद्र चहल नें अपनी कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उनके साथ क्रिस गेल (Chris Gayle) नजर आ रहे है। लेकिन इसका कैप्शन देख लोग कह रहे हैं कि वह अभी से अपनी होने वाली पत्नी के इशारों पर चलने लगे हैं।
दरअसल, इस तस्वीर का कैप्शन किसी और ने नहीं बल्कि धनाश्री ने ही दिया है। उन्होंने लिखा है कि 'टिमोन और पुंबा ने एक साथ मिलकर हकुनमटाटा गाया' (Timon & pumbaa reunites #hakunamatata) इस कैप्शन का क्रेडिट चहल ने धनाश्री को दिया है।
इस फोटो में चहल क्रिस गेल को पीछे से झप्पी देते नजर आ रहे हैं। चहल के फैन्स को यह फोटो काफी पसंद आ रही है और वे इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने एक एनिमेटेड पिक्चर भी शेयर की है, जो फेमस फिल्म 'द लायन किंग' के कैरेक्टर की है। बता दें कि टिमोन और पुंबा इस फिल्म के मशहूर करैक्टर का नाम है। दोनों की तुलना इनसे की गई है। गेल और चहल पहले एक ही टीम के लिए आईपीएल खेला करते थे।
धनाश्री इस वक्त दुबई में अपने क्वारंटीन पीरियड (Quarantine period) में हैं। होटल के कमरे में बैठकर वह लगातार अपनी फोटो और वीडियोज भी शेयर कर रही हैं। बता दें कि 17 अक्टूबर को उनका क्वारंटीन टाइम खत्म हो रहा है।
ये बात खुद चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए बताई थी। कुछ दिन पहले युजी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने धनाश्री का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि 17 को आपसे मिलते हैं। (See you on 17th)