- Home
- Sports
- Cricket
- करोड़ों खर्च करने के बाद भी IPL में फेल रहे ये प्लेयर, पूरे सीजन किसी ने लिए 2 विकेट तो कोई हुआ जीरो पर आउट
करोड़ों खर्च करने के बाद भी IPL में फेल रहे ये प्लेयर, पूरे सीजन किसी ने लिए 2 विकेट तो कोई हुआ जीरो पर आउट
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 (IPL2020) का आधा सीजन खत्म हो चुका है। ऐसे में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है, कि किस प्लेयर ने इस सीजन में कमाल किया और कौन सा खिलाड़ी फेल रहा। बता दें कि इस बार बैट्समैन से ज्यादा बॉलर्स पर पैसे लुटाए गए थे। केकेआर के बॉलर पैट कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। हालांकि अभी तक वो अपनी बॉलिंग से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे ही कई और खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपए देकर खरीदा था, लेकिन इस सीजन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। आइए आपको बताते है उन खिलाड़ियों के नाम जो ना ही बॉल से और ना ही बैट से कमाल दिखा पाएं।
- FB
- TW
- Linkdin
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन अभी तक 13 वें सीजन में वह अपनी फर्राटेदार गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए है। 9 मैचों में अबतक उन्होंने सिर्फ 3 विकेट ही चटकाए है। हालांकि उनकी टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल 2020 में कैप्टन कूल का बल्ला काफी शांत रहा। उन्हें इस आईपीएल के लिए 15 करोड़ रुपए दिए गए थे। लेकिन इस सीजन में उनकी कप्तानी वाली टीम सीएसके ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। खुद धोनी ने 10 मैचों में कुल 164 रन ही बनाए है, जिसमें सबसे ज्यादा एक पारी में 47* रन है। सीएसके का आईपीएल 13 जीतने का सपना भी लगभग टूट ही गया, क्योंकि प्वाइंट्स टेबल में वह आखिरी पायदान पर है।
ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल के इतिहास में मैक्सवेल उन खिलड़ियों में से है, जो अपनी धुंआधार बैटिंग के लिए जाने जाते है। इसी के चलते किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि 20 अक्टूबर के मैच को छोड़कर उन्होंने अपने बल्ले और गेंद से ज्यादा कमाल नहीं दिखाया है। मैक्सवेल ने इस सीजन के 10 मैचों में सिर्फ 90 रन ही बनाए हैं। वहीं, बॉलिंग में भी वो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए अबतक पूरे सीजन में उन्होंने सिर्फ दो विकेट ही लिए है।
केदार जाधव
चेन्नई सुपरकिंग्स के एक और प्लेयर केदार जाधव भी अपने बल्ले से अबतक ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। टीम ने उन्हें नीलामी में 8 करोड़ रुपए में खरीदा था। अब तक 8 पारियों में केदार सिर्फ 62 रन बना सके हैं। हाल ही में केकआर के खिलाफ उन्होंने 12 गेंदों में सात रन की पारी खेली थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह काफी ट्रोल हुए थे।
शेल्डन कॉटरेल
विकेट चटका कर सैल्यूट मारने वाले तेज गेंदबाद शेल्डन कॉटरेल भी इस सीजन ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने आईपीएल में खेले 6 मैच में सिर्फ 4 विकेट ही लिए है। इस दौरान उन्होंने 176 रन भी दिए। बता दें कि वेस्टइंडीज के इस लेफ्ट हैंड बॉलर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदा था।
रॉबिन उथप्पा
लंबे समय तक केकेआर का हिस्सा रहे राबिन उथ्प्पा ने पिछले साल ही राजस्थान रॉयल्स टीम ज्वाइन की। हालांकि इस सीजन वह अपने बैट से कमाल दिखाने में वह फेल रहें। सीजन के 8 मुकाबलों में वह सिर्फ 128 रन ही बना पाए, जिसमें सबसे ज्यादा 41 रन है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी के दौरान उथप्पा को 3 करोड़ में खरीदा था।