- Home
- Sports
- Cricket
- किसी के सिर पर पड़ी बॉल तो किसी ने लपका शानदार कैच, ये रहे मैच के वाओ फैक्टर्स , देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
किसी के सिर पर पड़ी बॉल तो किसी ने लपका शानदार कैच, ये रहे मैच के वाओ फैक्टर्स , देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
- FB
- TW
- Linkdin
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 194 रन का लक्ष्य दिया था। इस दौरान सूर्यकुमार यादव (Surya kumar yadav) 79 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
इस मैच का सबसे डेंजर मूवमेंट वह था जब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के सिर तेज बॉल पड़ते - पड़ते बची। दरअसल, मैच में राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने घातक गेंदबाजी की। इस दौरान एक उन्होंने एक बॉल ऐसी फेंकी जो सीधे हार्दिक पंड्या के सिर के पास से निकली। हार्दिक ने झुककर अपने आप को बचाया और पिच पर ही गिर गए।
मुंबई और राजस्थान के मैच में शानदार फील्डिंग भी देखी गई। एमआई के स्टार प्लेयर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने बाउंड्री पर जोस बटलर का शानदार कैच पकड़ा। यह विकेट मुंबई को जीत दिलाने के लिए काफी अहम था, क्योंकि बटलर 70 रन बनाकर खेल रहे थे। वे आउट नहीं होते तो मैच मुंबई के हाथ से निकल सकता था।
कैच लेने के बाद पोलार्ड बॉल को किस करने वाले थे, लेकिन कोरोना के चलते नियम में कुछ बदलाव किए गए है। इसलिए उन्होंने ऐसा करने से खुद को रोका।
हर बार की तरह इस बार भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी अव्वल रही। उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट लिए। यह उनका आईपीएल में बेस्ट परफॉर्मेंस है।
मुंबई और राजस्थान के मैच में एमआई की ओर से सब्सटिट्यूट के रूप में फील्डिंग करने अनुकूल रॉय (Anukul Roy) आए । उन्होंने पहले ही मैच में अपनी फील्डिंग से कमाल दिखाया। रॉय ने हवा में छलांग लगाकर महिपाल लोमरोर का शानदार कैच लपका।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स की ओर के अपना पहला मैच खेल रहे कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने भी शानदार प्रदर्शन किया। डेब्यू मैच में ही उन्होंने मुंबई के ओपनर क्विंटन डिकॉक को पवेलियन भेजा।
इस मैच को देखने मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) भी पहुंचे थे। टीम की जीत के बाद उनकी खुशी सातवें आसमान पर थी।