मैदान के बाहर शिखर धवन ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने कहा- गब्बर इज बैक
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2020 (IPL2020)में दिल्ली कैपिटल्स शानदार प्रदर्शन कर रही है। युवा कप्तान श्रेयस अय्यर बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं टीम के स्टार प्लेयर शिखर धवन अभी तक अपने बल्ले के वो कमाल नहीं दिखा पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
अपनी मूंछों के स्टाइल से हमेशा चर्चा में रहने वाले टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जो जमकर वायरल हो रही है।
धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी तस्वीरें शेयर कर वो हमेशा लाइमलाइट में बने रहना चाहते है। मैच के बाद उन्होंने अपनी बीच पर एंजॉय करती फोटो शेयर की है, इसमें उनके साथ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयर अय्यर भी नजर आ रहे हैं। दोनों की शर्टलेस इस तस्वीर को बहुत पसंद किया जा रहा है।
इसके साथ ही शिखर धवन ने होटल अटलांटिस द पाम (Atlantis, The Palm) के बाहर भी अपनी एक तस्वीर साझा की। जिसे देखकर फैंस भी कहने लगे गब्बर इज बैक।
शिखर धवन की इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि दिल्ली की टीम मैच के स्ट्रेस से फ्री नजर आ रही है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है।
हाल ही में मैच के दौरान धवन की एक और फोटो काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह अपने उबर कूल नाइट ग्लासेस की वजह से आकर्षण का केंद्र बन गए थे। उनके चश्मों को देख कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी उनके फैन हो गए थे।