IPL 2020 में छाया ये मिस्ट्री मैन, देखते ही कंफ्यूज हुए लोग - ये मर्द है या औरत?
- FB
- TW
- Linkdin
रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे खास दिन रहा। इस दिन 2 मैच हुए और दोनों मैचों में ना सिर्फ सुपर ओवर देखने को मिला, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में 1 दिन मे 3 बार सुपर ओवर डाले गए।
एक तरफ जहां सुपर ओवर के चलते ये मैच चर्चा का विषय बनें, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच में सुपर ओवर से ज्यादा एक अंपायर सुर्खियों में छा गए।
अंपयार पश्चिम पाठक अपने लंबे बालों वाले लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पहली बार उन्हें फील्ड पर देखकर दर्शक भी कंफ्यूज हो गए कि ये कोई फीमेल अंपायर है क्या?
बता दें कि अंपयार पश्चिम पाठक आइपीएल में इससे पहले भी अंपायरिंग कर चुके हैं। साल 2014 में उन्होंने आइपीएल में पहली बार अंपयरिंग की थी। उन्होंने 2012 में दो वुमेन वनडे मैचों में भी अंपयारिंग की थी।
पाठक का लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके बालों को लेकर कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि यू रॉक पश्चिम पाठक। वहीं, एक अन्य यूजर उनसे लंबे बालों के लिए टिप्स भी मांग रही थी।
पश्चिम पाठक साल 2015 में भी चर्चा में आए थे, जब कर्नाटक में आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी मैच में अंपायरिंग करते हुए वह हेलमेट पहनकर आए थे। वह ऐसे करने वाले पहले भारतीय अंपायर हैं।