MI v KXIP: केएल राहुल की ये छोटी सी गलती पड़ी भारी, पंजाब को मिली 48 रन से हार
अबु धाबी. आईपीएल में गुरुवार को मुंबई इंडियन्स ने पंजाब सुपर किंग्स को 48 रन से मात दी। 192 रन के जवाब में उतरी पंजाब की टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी। मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल की एक छोटी सी गलती टीम को भारी पड़ गई। इसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। आईए जानते हैं कि क्या है मामला?
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मैच में सही स्थिति पर थी। मुंबई की टीम के 15 ओवर में सिर्फ 102 रन थे। ऐसे में लग रहा था कि मुंबई को पंजाब 160-165 रन तक रोकने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में पंजाब ने सिर्फ 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
ऐसे में राहुल को आखिरी ओवर एक स्पिनर यानी के गौतम को देना पड़ा। जबकि सामने दो सेट बल्लेबाज हार्दिक पंड्या और किरोन पोलार्ड क्रीज पर थे। दोनों स्पिन को बहुत अच्छे से खेलते हैं।
दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर का खूब फायदा उठाया। इस ओवर में 4 छक्के जड़े। ओवर में 25 रन की मदद से 191 रन तक मुंबई आसानी से पहुंच गई। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते वक्त टीम पर दबाव आ ही जाता है। ऐसे में पंजाब की टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी।
मुंबई के इन बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल
मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, किरॉन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या ने शानदार पारी खेली। मुंबई के बल्लेबाजों ने आखिरी के 6 ओवरों में 104 रन बनाए। रोहित शर्मा ने मैच में पचासा जड़ा। यह उनका आईपीएल में 38वीं अर्धशतक है।
कुछ खास नहीं कर पाए पंजाब के बल्लेबाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब कुछ खास नहीं कर पाई। केएल राहुल 17 रन, मयंक अग्रवाल 25 रन, करुण नायर 0, निकोलस पूरन ने 44, ग्लेन मैक्सवेल ने 11, जेम्स नीशम ने 7, सरफराज खान ने 7 रन, के गौतम ने 22 रन , रवि बिश्नोई ने 1 रन और मोहम्मद शमी ने 2 रन बनाए।