- Home
- Sports
- Cricket
- पिछले मैच में इस खिलाड़ी के एक ओवर में लगे थे 5 छक्के, मुंबई के खिलाफ ऐसे की शानदार वापसी
पिछले मैच में इस खिलाड़ी के एक ओवर में लगे थे 5 छक्के, मुंबई के खिलाफ ऐसे की शानदार वापसी
- FB
- TW
- Linkdin
पंजाब के खिलाफ शेल्डन ने ना सिर्फ पहले ओवर में विकेट लिया। बल्कि उन्होंने यह ओवर मैडन भी फेंका। इसी के साथ वे आईपीएल के इस सीजन में मैडन विकेट फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस आईपीएल में पहला मैडन विकेट कोलकाता के शिवम मावी ने मुंबई के खिलाफ ही फेंका था।
राजस्थान के खिलाफ महंगे साबित हुए थे शेल्डन
राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 223 रनों को चेज किया था। इस मैच में शेल्डन काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 3 ओवर में 52 रन दिए थे। हालांकि, उन्होंने 1 विकेट भी लिया था। कॉट्रेल के एक ओवर में राजस्थान के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने 5 छक्के जड़े थे। इस ओवर के बाद ही मैच राजस्थान के पक्ष में आ गया था।
शेल्डन ने बनाया एक और रिकॉर्ड
मुंबई के खिलाफ क्विंटन डी कॉक का विकेट लेकर शेल्डन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे इस सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शेल्डन ने 4 विकेट लिए। उन्होंने इस मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया।
शेल्डन कॉट्रेल वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं। वे पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं। शेल्डन को पंजाब ने 8 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा। कॉट्रेल विकेट लेने के बाद सैल्यूट ठोककर जश्न मनाते हैं।
कॉट्रेल ने वेस्टइंडीज के लिए 34 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 49 विकेट लिए हैं। वहीं, 27 टी 20 में उन्होंने 36 विकेट लिए हैं।