मैच से पहले कॉन्फिडेंट नजर आए रोहित शर्मा, टीम के साथ शेयर की तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना महामारी के चलते इस साल आईपीएल यूएई (UAE) में खेला जा रहा है। आईपीएल का आगाज 19 सितंबर को होना है, जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। आईपीएल का ओपनिंग मैच मुबंई इंडियंस और सीएसके के बीच होगा।
सीएसके और मुबंई इंडियंस दोनों ही आईपीएल की सबसे मजबूत टीमें हैं। मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा चार बार इस खिताब को अपने नाम किया है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 बार आईपीएल का खिताब जिताया है।
दोनों ही टीमें फाइनल प्रैक्टिस में बिजी हैं। मुबंई इंडियंस के ओपनिंग बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में एक तरफ जहां मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians)की टीम प्रैक्टिस करती नजर आ रही है, तो वही दूसरी तरफ एक फोटो में प्लेयर्स मौज - मस्ती करते भी दिख रहे हैं। इस फोटो में रोहित के साथ ट्रेंट बोल्ट और क्रिस लिन भी दिख रहे हैं।
टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैच पहले पूरी तरह कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भी उन्होंने लिखा है तैयारी पूरी, अब क्रियान्वयन का समय (Prep work done, Time for execution)
बता दें कि चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुबंई इंडियंस (MI) दोनों ही टीमें मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों के बीच मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा।