घर से भाग गई बहू, तो अंधविश्वासी सास ने ब्लेड से अपनी जीभ काटकर भगवान को चढ़ा दी
जमशेदपुर, झारखंड. आमतौर पर सास और बहू के बीच तनातनी की खबरें अधिक आती हैं। लेकिन इस सास ने अपनी बहू की ससुराल वापसी की उम्मीद में अपनी जान जोखिम में डाल दी। बहू कुछ दिन पहले ससुराल से भाग गई है। वो अपने साथ सालभर की बेटी को भी ले गई। बहू का अभी पता नहीं चल पाया है। बहू के भागने के बाद महिला का परिवार परेशान है। इस बीच सास ने अंधविश्वास में आकर मन्नत मांगते हुए अपनी जीभ काटकर भगवान शिवजी के फोटो को चढ़ा दी। जब यह महिला अपने बेटे के साथ हास्पिटल पहुंची, तब वो अपनी कटी जीभ लेकर आई थी। साथ ही गोद में शिवजी की तस्वीर रखे हुए थे। 41 वर्षीय लक्ष्मी निराला के पति नंदू लाल ने बताया कि किसी ने उससे कह दिया था कि अगर वो अपनी जीभ काटकर शिवजी को चढ़ा देगी, तो बहू वापस आ जाएगी। पढ़िए इसी घटना के बारे में .....

लक्ष्मी अपने परिवार के साथ आदित्यपुर के एनआईटी कैम्पस में रहती है। यह परिवार 2 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ से यहां आया है। ये लोग यहां बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में ठेकेदार के अंडर मजदूरी करते हैं।
नंदूलाल ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी शिवजी की बड़ी भक्त है। लेकिन वो ऐसा कोई कदम उठाएगी, उम्मीद नहीं थी।
थानेदार श्रीनिवास ने बताया कि यह महिला दूसरों के घरों में काम करती है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
आगे पढ़ें-रात को अचानक उठी 'सिरफिरी' पत्नी और मछली काटने के चाकू से पति के प्राइवेट पार्ट को काटकर फिर से सो गई
हावड़ा, पश्चिम बंगाल. मानसिक बीमार पत्नी के साथ एक ही बिस्तर पर सोने का नतीजा 45 साल के एक शख्स को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। शनिवार रात महिला ने मछली काटने के चाकू से पति का प्राइवेट पार्ट उड़ा दिया। यही नहीं, इससे पहले उसने पति के सिर पर भी चाकू से दनादन वार किए। महिला ने पति की लाश को अच्छे से कंबल से ओढ़ाया और फिर सो गई। अगले दिन सुबह उठकर वो अपने बेटों से बोली कि वो बेडरूम में जाकर देखें कि उसकी मां ने क्या किया है? दम्पती के दो बेटे हैं। जब वे बेडरूम में पहुंचे और कंबल हटाया..तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। कपल के बीच मनमुटाव की जानकारी भी मिली है। दिल दहलाने वाली यह घटना हावड़ा जिले के मालिपुकुर में जुजार्शा गांव में हुई। 45 साल का मोसिन मलिक यहां आरोपी पत्नी मानिरा और दो बेटों के साथ रहता था। आगे पढ़ें किसी घटना के बारे में...
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दम्पती के बीच किसी को बात लेकर झगड़ा हुआ था। आशंका है कि महिला ने इसी का बदला लिया।
पुलिस की जांच में यह बात भी पता चली कि महिला की मानसिक हालत लंबे समय से ठीक नहीं थी।
महिला अकसर अपने पति पर हावी हो जाती थी। हालांकि उसके बेटे बीचबचाव कर देते थे।
पति को मौत के घाट उतारने के बावजूद पत्नी के चेहरे पर कोई सिकन नजर नहीं आई।
रात को सोते वक्त पत्नी ने पति को इसका आभास भी नहीं होने दिया कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।