MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • States
  • Jharkhand
  • SHOCKING PICTURE: धुंध ने डाला आंखों पर पर्दा और फिर पुल से 20 फीट नीचे जा गिरी कार

SHOCKING PICTURE: धुंध ने डाला आंखों पर पर्दा और फिर पुल से 20 फीट नीचे जा गिरी कार

धनबाद, झारखंड. ठंड के मौसम में गाड़ी चलाते समय अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। सर्दी के कारण हाथ-पैर जकड़ने लगते हैं। सुन्न होने लगते हैं। झपकी भी आती है। वहीं, धुंध या कोहरे के कारण रास्ता भी ठीक से नहीं दिखता। ऐसे में हादसों की आशंका बढ़ जाती है। ये हादसे इन्हीं वजहों से हुए। यह तस्वीर धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित बांका पुल से गिरी कार की है। हादसा बुधवार सुबह हुआ। धुंध के कारण रास्ता ठीक से नहीं दिखने पर कार पुल से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे जख्मी हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया। कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। आगे पढ़ें इसी हादसे के बारे में...

7 Min read
Asianet News Hindi
Published : Nov 25 2020, 11:21 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
114

मिहिजाम का रहने वाला परिवार बेंगाबाद (गिरिडीह) से धनबाद की ओर जा रहा था। कार में दंपती और उनके तीन बच्चे थे। कार संतोष मंडल चला रहे थे। हादसे में संतोष की पत्नी की मौत हो गई। बताते हैं कि पुल पर काम चल रहा है। वहीं, धुंध में ठीक से रास्ता भी नहीं दिखा। आगे देखें ऐसे ही कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें...

214

चतरा, झारखंड. यह हादसा चतरा के इटखोनी थाना क्षेत्र स्थित पितिज बंगला चौक के पास सोमवार की रात हुआ। बाइक सवार युवक को रोड किनारे लगा सूचना पट के खंभे से टकरा गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुल्ली गांव निवासी कन्हैया यादव के पुत्र शिव कुमार यादव के रूप में हुई। शिव कुमार अपने किसी परिजन को मुरूमदाग छोड़कर वापस गांव लौट रहा था। 

314

बठिंडा, पंजाब. पिछले दिनों बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जेठूके गांव के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर को आई झपकी से कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। मृतकों की पहचान गुरइकबाल सिंह और सुबेग सिंह के अलावा एक 9 महीने के बच्चे के तौर पर हुई। गुरइकबाल की 5 दिन पहले ही मनदीप से शादी हुई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतक और घायल संगरूर के गांव महोली कलां के रहने वाले थे। आगे देखें ऐसे ही कुछ हादसों की तस्वीरें...

414

हिसार/प्रतापगढ़. पहली तस्वीर यूपी के प्रतापगढ़ की है। यहां शुक्रवार सुबह कुंडा कोतवाली क्षेत्र के चौंसा जिरगापुर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बोलेरो टकराने से 14 बरातियों की मौत हो गई। दूसरी तस्वीर हिसार के टोहना कस्बे के गांव समैण-कन्हड़ी में हुए हादसे की है। गुरुवार को यहां ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटने से हिसार के गांव रावलवास कलां के एक परिवार के तीन लोगों सहित चार की मौत हो गई। ऑटो में 14 लोग सवार थे। ये लोग गांव रावलवास कलां से जिला जींद के गांव ढाबी टेक सिंह जा रहे थे। 

प्रतापगढ़ हादसे ने शादियों की खुशियों के बीच मातम पसार दिया। कुंडा के जिगरापुर चौसा के रहने वाले सुनील यादव की शादी नवाबगंज के शेखपुर गांव में थी। शादी में शामिल होकर सब लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया। हिसार हादसे में ट्रक की टक्कर के बाद ऑटो पलट गया था। बड़ी मुश्किल से ऑटों में फंसे लोगों को निकाला जा सका। आगे देखें कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें...

514

चाईबासा, झारखंड. यह एक्सीडेंट चाईबासा के गुआ थाना क्षेत्र लौह अयस्क खदान माइंस में हुआ। कोहरे के कारण हाइवा(हैवी डम्पर ट्रक) के ड्राइवर को सामने आ रही बोलेरो नहीं दिखी। नतीजा, 100 टन वजनी हाइवा ने बोलेरो को रौंदकर उसका पापड़ बना दिया। इस हादसे में बोलेरो सवार सीआईएसएफ इंस्पेक्टर की मौत हो गई। जबकि उसका ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी है। आगे पढ़ें ऐसे ही कुछ अन्य हादसों के बारे में..
 

614

नवांशहर, पंजाब. यह एक्सीडेंट नवांशहर के गढ़शंकर रोड के निर्माणाधीन क्रॉसिंग पुल पर हुआ। ठंड की पहली धुंध में विजिबिलिटी महज 50 मीटर रह जाने से गाड़ियों को बैरिकेट्स नहीं दिखे। नतीजा, एक-एक करके 6 गाड़ियां टकरा गईं। हादसा पिछले बुधवार का है। इसमें 5 लोग घायल हो गए। आगे पढ़ें पिछले कुछ दिनों में देशभर में हुए अलग-अलग कारणों से विभिन्न हादसों के बारे में..

714

वडोदरा, गुजरात. पिछले बुधवार तड़के करीब 3 बजे मिनी ट्रक और ट्राले के बीच हुए भीषण हादसे में 5 महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें एक ही परिवार के 5 सदस्य भी शामिल हैं। इनमें पति-पत्नी, उनका बेटा, बेटी और चचेरा भाई भी है। वहीं, मरने वालों में 8 से 12 साल के बच्चे भी हैं। ये लोग सूरत से प्रसिद्ध देवी स्थल पावागढ़ दर्शन करने निकले थे। हादसा नेशनल हाईवे पर वाघोडिया चौक के पास हुआ। इस हादसे में दयाबेन(राइट), उनके बेटे सुरेश जिंजाला, बेटी आरती के अलावा पति और चचेरे भाई(तस्वीर में नहीं) की मौत हो गई।
 

814

जबलपुर, मध्य प्रदेश. यह हैं 57 साल के एएसआई संतोष सेन। बदमाशों से हुई एक मुठभेड़ में इनके राइट हैंड में फ्रैक्चर हो गया था। हाथ ठीक हो गया, लेकिन अब उसमें पहले जैसी ताकत नहीं बची। बावजूद मंगलवार को एक सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल के अंदर तक ले जाने के लिए जब स्ट्रेचर नहीं मिला, तो वे पीठ पर लादकर उन्हें ले गए। यह हादसा पिछले दिनों जिला मुख्यालय जबलपुर से 35 किमी दूर घुघरी गांव के पास हुआ था। एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन के खाई में पलट जाने से 27 मजदूर घायल हो गए थे। गाड़ी में 36 मजदूर सवार थे। चरगवां थाना प्रभारी रितेश पांडे ने बताया कि सभी मजदूर शहपुरा मटर तोड़ने जा रहे थे। आगे देखें ऐसे ही हादसों की कुछ और कहानियां...
 

914

संगरूर, पंजाब. जिले के सुनाम रोड पर पिछले दिनों तड़के एक कार के ट्रक के डीजल टैंक से टकराते ही भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोग जिंदा जलकर मर गए। माना जा रहा है कि कार सेंट्रल लॉक होने से किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टक्कर आमने-सामने से हुई। कार के ट्रक के डीजल टैंक से टकराते ही ब्लास्ट के साथ आग लग गई। आगे पढ़ें-तोड़ेंगे दम मगर: पुल से टकराकर 30 फीट नीचे गिरी बाइक, दो जिगरी दोस्तों की दर्दनाक मौत

1014

बोकारो, झारखंड. दिल दहलाने वाला यह हादसा पिछले दिनों देर रात जरीडीह थाना इलाके में जैनामोड़ स्थित बांका पुल पर हुआ। पुल से टकराने के बाद बाइक 30 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो जिगरी दोस्तों की मौत हो गई। घटना का पता अगले दिन सुबह लगा। मृतकों की पहचान पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव निवासी अभिमन्यु कुमार मुंडा (21) और मिलन कुमार हेम्ब्रम (24) के रूप में हुई। अभिमन्यु ने इस साल इंटर का एग्जाम दिया था। मिलन भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। लॉकडाउन के बाद से वे गांव में ही थे। मृतकों के परिजनों ने बताया कि अभिमन्यु और मिलन किसी दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से बोकारो के लिए निकले थे। वे अपने एक रिश्तेदार की बाइक लेकर गए थे। आगे पढ़ें-काम पर लौट रहे 7 मजदूरों की मौत

1114

सतारा, महाराष्ट्र. जरा-सी लापरवाही जिंदगी को कैसे मौत के मुंह में ले जाती है, ये सड़क हादसे इसी का उदाहरण है। तस्वीर पुणे-बैंगलोर हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे की है। दीपावली के ठीक दिन हुए इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा यहां उंब्रज के पास तारली पुल से एक मिनी बस के 50 फीट नीचे गिर जाने से हुआ था। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आगे पढ़ें ऐसे ही कुछ अन्य हादसों के बारे में...

1214

मंडी, हिमाचल प्रदेश. यह भीषण हादसा पिछले रविवार की रात पुलघराट के पास हुआ। बिहार से मंडी के लिए निकले मजदूरों की पिकअप अनियंत्रित होकर सुकेती खड्ड में जा गिरी थी। इस हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई। आगे पढ़ें-आगे पढ़ें-दीपावली पर कुछ परिवारों में खुशियों के बजाय मौत ने दी दस्तक, हर तरफ उल्लास था, इनके घर में मातम

1314

भरतपुर, राजस्थान. जिले के सेवर थाना इलाके में पिछले शुक्रवार तड़के करीब 3.30 बजे हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इतने ही लोग घायल हैं। ये लोग अपने किसी रिश्तेदार की डेड बॉडी लेकर एम्बुलेंस से जयपुर से भरतपुर के लिए निकले थे। रिश्तेदार की गुरुवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। रास्ते में बांसी के पास एम्बुलेंस के ड्राइवर को झपकी आ गई। इसके बाद एम्बुलेंस बेकाबू होकर एक ट्रॉले से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। घायलों में मां-बेटा शामिल हैं। आगे पढ़ें-दिल दहलाने वाले हादसे: और यूं लगा जैसे किसी ने बम फोड़ दिया हो..दूर तक सुनाई पड़ा धमाका

1414

अजमेर/रेवाड़ी. राजस्थान. यह तस्वीर अजमेर जिले के रूपनगढ़ में गुरुवार (12 नवंबर) सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर के बाद की है। इस हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर हरियाणा के रेवाड़ी निवासी 35 साल के वासु सिंह राजपूत की मौत हो गई थी। जबकि घायल क्लीनर की पहचान हरियाणा धानोद निवासी सुनील हरिजन के रूप में की गई है। दूसरे ट्रक ड्राइवर और उसके क्लीनर को कोई चोट नहीं आई। यह हादसा किशनगढ़ रोड स्थित गैस गोदाम के पास हुआ।  हादसा इतना भीषण था कि एक धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई पड़ी।

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved