- Home
- Astrology
- Horoscope
- 21 नवंबर तक तुला राशि में रहेगा बुध, सूर्य से युति कर बनाएगा शुभ योग, किस राशि पर कैसा होगा असर?
21 नवंबर तक तुला राशि में रहेगा बुध, सूर्य से युति कर बनाएगा शुभ योग, किस राशि पर कैसा होगा असर?
उज्जैन. 2 नवंबर, मगंलवार को बुध ग्रह राशि बदलकर कन्या से चित्रा नक्षत्र के तृतीय चरण और तुला राशि में प्रवेश कर चुका हैं। इस राशि में पहले से ही सूर्य और मंगल स्थित है। इस राशि में बुध ग्रह 21 नवंबर तक रहेंगे, इसके बाद वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। तुला राशि में बुध और सूर्य की युति होने से बुधादित्य नाम का शुभ योग बनेंगा, जिसे राजयोग की श्रेणी में रखा जाता है। मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध कन्या राशि में उच्च के और मीन राशि में नीच के माने गए हैं। बुध के तुला राशि में प्रवेश करने से अन्य सभी राशियों पर इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा, आगे जानिए…
- FB
- TW
- Linkdin
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। किसी भी तरह का नया कार्य-व्यापार आरंभ करना चाह रहे हैं तो उस दृष्टि से भी यह परिवर्तन अच्छा रहेगा। अपने सम्मानका ध्यान रखें उससे समझौता न करें। शादी-विवाह से संबंधित वार्ता भी सकारात्मक रहेगी। पहले से विराजमान मंगल और सूर्य के प्रभाव में कुछ सौम्यता आएगी।
अपनी ऊर्जाशक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे।
प्रेम विवाह करना चाह रहे हो तो अवसर अनुकूल रहेगा। राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव बेहतरीन सफलता दिलाएगा, विशेषकर के विद्यार्थियों के लिए तो यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं है इसलिए किसी भी तरह की प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हों तो और प्रयास करें सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी।
किसी भी तरह के आरोप प्रत्यारोप से दूर रहें और कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी आपस में ही सुलझाएं। जमीन जायदाद से संबंधित मामले हल होंगे। पारिवारिक कलह एवं मानसिक तनाव में कमी आएगी फिर भी किसी कारण से मन अशांत रहेगा। मकान अथवा वाहन भी खरीदना चाह रहे हों तो ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा।
धर्म एवं आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। आपके द्वारा लिए गए निर्णय तथा किए गए कार्यों की सराहना होगी। बुध का प्रभाव आपको साहसी और पराक्रमी तो बनाएगा ही साथ ही मंगल और सूर्य के उग्र प्रभाव में भी कुछ कमी आएगी। परिवार के सदस्यों से मेलजोल बढ़ेगा। अपनी रणनीतियों को गोपनीय रखते हुए आगे बढ़ें।
परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा बड़े भाइयों से भी सहयोग की उम्मीद है। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। शासन सत्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। सौम्य वाणी के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे।
कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। आपकी प्रभाव वृद्धि होगी किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर करते समय नियम और शर्तों को गहनता से पढ़ लें। राशि में गोचर करते हुए बुध पहले से विराजमान सूर्य और मंगल के उग्र प्रभाव में कमी लाएंगे। आपके स्वास्थ्य के प्रति बुध का आगमन अनुकूल रहेगा।
कोर्ट कचहरी के मामले आपस में सुलझाएं। आर्थिक तंगी का शिकार हो सकते हैं, खर्च पर लगाम रखें। इस अवधि के मध्य कर्ज के लेनदेन से भी बचें। किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा वह धन समय पर नहीं मिलेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे।
दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता दूर होगी। राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव बेहतरीन रहेगा। मंगल और सूर्य के साथ इनकी युति आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। विवाह संबंधी वार्ता भी सफल रहेगी। नौकरी में पदोन्नति और मान-सम्मान की वृद्धि होगी। जो लोग नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे वही मदद के लिए आगे आएंगे। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों से संबंधित किसी भी तरह के टेंडर आदि का आवेदन करना चाह रहे हों तो ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा।
जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहेंगे। विदेशी कंपनियों में सर्विस एवं नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा। नया कार्य आरंभ करना हो अथवा अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का अच्छा अवसर है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से सावधान रहना पड़ेगा। दवाओं के रिएक्शन अथवा एलर्जी से बचना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। प्रयास करें कि कार्य संपन्न करें और सीधे घर आएं। इन सब के बावजूद आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे।