- Home
- Astrology
- Horoscope
- नीम की लकड़ी से बनी गणेश प्रतिमा होती है बहुत खास, इसे घर में रखने से होते हैं इतने सारे फायदे
नीम की लकड़ी से बनी गणेश प्रतिमा होती है बहुत खास, इसे घर में रखने से होते हैं इतने सारे फायदे
कुछ ज्योतिषीय उपायों में वनस्पतियों जैसे- पौधों की जड़, टहनी व लकड़ी आदि का भी प्रयोग किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि घर में नीम के पेड़ की लकड़ी से निर्मित श्रीगणेश की मूर्ति की स्थापना की जाए तो सभी प्रकार की बाधाएं स्वत: ही नष्ट हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। गणेशोत्सव के इस शुभ अवसर पर जानिए नीम की लकड़ी के बने श्रीगणेश की मूर्ति के कुछ फायदे-

1. रुका हुआ काम जल्दी करवाने के लिए नीम की लकड़ी से बनी श्रीगणेश प्रतिमा के सामने बैठकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
2. यदि किसी खास काम के लिए कहीं जा रहे हों तो पहले नीम की लकड़ी से बनी श्रीगणेश की मूर्ति की पूजा करें।
3. यदि घर में किसी ऊपरी बाधा का साया हो तो इस चमत्कारी प्रतिमा के प्रभाव से दूर चला जाएगा।
4. इस प्रतिमा के घर में रहते किसी प्रकार के टोटके का असर भी नहीं होगा और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।