नाम के पहले अक्षर से जानिए कौन-सी है आपकी राशि और जन्म नक्षत्र
उज्जैन. ज्योतिष में 12 राशियां और 27 नक्षत्र होते हैं। हर राशि में 2 या 3 नक्षत्र आते हैं। हर नक्षत्र के 4 भाग होते हैं। नक्षत्र के हर भाग को चरण कहा जाता है और हर चरण में नाम के 4 अक्षर होते हैं। जन्म के समय चंद्रमा जिस नक्षत्र और राशि में होता है उसी अक्षर के अनुसार जन्म नाम रखा जाता है और वो ही जन्म की राशि होती है। आमतौर पर कई लोगों के नाम चंद्र की स्थिति के अनुसार ही रखे जाते हैं। अत: नाम का पहला अक्षर बता देता है कि कोई व्यक्ति किस राशि से संबंधित हैं। नीचे बताई लिस्ट से आप जन्म नाम के पहले अक्षर से जान सकते हैं कि आपकी जन्म राशि और नक्षत्र क्या है –
- FB
- TW
- Linkdin
मेष
जन्म का नक्षत्र अश्विनि, भरणी, कृतिका
नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
वृष
जन्म का नक्षत्र कृतिका, रोहिणी, मृगशिरा
नाम का पहला अक्षर ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
मिथुन
जन्म का नक्षत्र मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु
नाम का पहला अक्षर का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
कर्क
जन्म का नक्षत्र पुनर्वसु, पुष्य, अश्लेषा
नाम का पहला अक्षर ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
सिंह
जन्म का नक्षत्र मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी
नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
कन्या
जन्म का नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा
नाम का पहला अक्षर ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
तुला
जन्म का नक्षत्र चित्रा, स्वाती, विशाखा
नाम का पहला अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
वृश्चिक
जन्म का नक्षत्र विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा
नाम का पहला अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
धनु
जन्म का नक्षत्र मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा
नाम का पहला अक्षर ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
मकर
जन्म का नक्षत्र उत्तराषाढ़ा, श्रवण, घनिष्ठा
नाम का पहला अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
कुंभ
जन्म का नक्षत्र घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद
नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
मीन
जन्म का नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
नाम का पहला अक्षर दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची