ज्योतिष: इन 5 राशि के लोगों के जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं होती
- FB
- TW
- Linkdin
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जिस व्यक्ति की कुंडली में शनिदेव उच्च के होते हैं या फिर किसी शुभ भाव में बैठे हैं तो ऐसे व्यक्ति को अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता। इनके जीवन में हमेशा धन की उपलब्धता बनी रहती है।
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह माना जाता है कि वृषभ राशि के लोग धन से संबंधित मामलों में काफी लकी साबित होते हैं। इस राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है जो वैसे ही धन, वैभव और संपन्नता का प्रतिनिधित्व करता है। अगर वृषभ राशि के लोगों की कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत है या वह उच्च स्थिति में मौजूद है तो निश्चित तौर पर ऐसे जातक को अपने जीवन में धन से संबंधित परेशानी नहीं हो सकती।
धनु राशि
धनु राशि के लोग बृहस्पति ग्रह के अधीन आते हैं, जिन्हें देवताओं के गुरु के तौर पर देखा जाता है। धनु राशि के किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति ग्रह के हों तो उसे आजीवन धनी रहने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के वे लोग जिनकी कुंडली में बुध शुभ स्थिति में होता है, वे बेहद ज्ञानी और बुद्धिमान माने जाते हैं। ऐसे लोग अपने मस्तिष्क का प्रयोग कर अपने लिए धन अर्जित करते हैं। कुंडली की ऐसी स्थिति में व्यक्ति को अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
सिंह राशि
सिंह राशि के जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य उच्च अवस्था में या शुभ भाव में विराजमान हैं वह बेहद ताकतवर माना जाता है। ऐसे लोगों को अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता। साथ ही ये समाज में मान, प्रतिष्ठा भी हासिल करते हैं।