- Home
- Astrology
- Horoscope
- इन 6 राशि वालों को भूलकर भी Diamond नहीं पहनना चाहिए, नहीं तो नुकसान हो सकता है
इन 6 राशि वालों को भूलकर भी Diamond नहीं पहनना चाहिए, नहीं तो नुकसान हो सकता है
- FB
- TW
- Linkdin
अगर आप मेष राशि के हैं और आपका शुक्र दूसरे या सातवें भाव का स्वामी है तो आपको हीरा नहीं पहनना चाहिए। ऐसे में ये रत्न आपके लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकता है।
कर्क राशि के लोगों को सामान्य रूप से हीरा धारण नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर आप पर शुक्र की महादशा चल रही है तो हीरा आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। इसलिए किसी ज्योतिषाचार्य से परामर्श के बाद ही इसे पहनें।
इस राशि के लोगों के लिए शुक्र ग्रह शुभ नहीं माना जाता, इसलिए इन्हें हीरा नहीं पहनना चाहिए। इन्हें कभी भी बगैर परामर्श के हीरा नहीं पहनना चाहिए वर्ना अशुभ फल प्राप्त होते हैं।
इस राशि के लग्न के स्वामी मंगल हैं और मंगल व शुक्र में शत्रुता होती है। इसलिए इन लोगों के लिए भी हीरा अशुभ फल देने वाला होता है। यदि ये हीरा पहन लें तो इनके जीवन में ढेरों समस्याएं आ सकती हैं।
इस राशि के लोग अगर हीरा पहनें तो इनके जीवन में स्वास्थ्य सबन्धी कई तरह की समस्याएं सामने आती हैं। इसलिए इन्हें हीरा नहीं पहनना चाहिए।
मीन राशि शुक्र ग्रह तीसरे व आठवें भाव के स्वामी हैं। इसके अलावा मीन राशि के लग्न के स्वामी बृहस्पति हैं जो देव गुरू हैं, जबकि शुक्र दैत्य गुरू हैं। इनके बीच शत्रुता होती है, इसलिए मीन राशि के लोग अगर हीरा पहनें तो अशुभ फल प्राप्त होते हैं और तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है।