- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Gurpurab 2022: गुरु नानक जयंती के मौके पर अपने करीबियों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना और बधाई संदेश
Gurpurab 2022: गुरु नानक जयंती के मौके पर अपने करीबियों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना और बधाई संदेश
- FB
- TW
- Linkdin
इस जग की माया ने मुझको है घेरा, ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा, चारों ओर मेरे दुखों का है अंधेरा, बिन नाम तेरे एक पल भी ना जाए मेरा।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई
गुरु नानक देव जी का ज्ञान और मार्गदर्शन आपको जीवन में अपनी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रेरित करता है और आपको शांति और स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ, है हरपल, हरदम वो मेरे साथ, है विश्वास वही राह दिखायेंगे, मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
इस गुरुपर्व, ईश्वर का आशीर्वाद आप पर बरसता रहे और आपके जीवन को खुशियों से भर दें।
आपको और आपके परिवार को एक सुखद और समृद्ध गुरु पर्व की शुभकामनाएं!
सबका मालिक एक है सिर्फ नाम अनेक है, जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष है।
आपको और आपके परिवार को गुरु नानक जयंती की बधाई
आइए हम गुरु नानक जयंती के इस प्रकाश उत्सव दिवस पर एक दूसरे को प्यार और सम्मान देने का वादा करें।
हैप्पी गुरु नानक जयंती!
ना हिन्दू आता है, ना मुसलमान आता है, ना ईसाई आता है, मेरे वाहे गुरू के द्वार पर सिर्फ इंसान आता है।
गुरु नानक जयंती की बधाई
ईश्वर एक है, लेकिन उसके अनगिनत रूप हैं। वह ब्रह्मांड का निर्माता है। यह गुरुपर्व, आपकी सभी इच्छाएं और सपने सच हों।
हैप्पी गुरु नानक जयंती!
नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला, धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,
गुरु पूरब दी आप सब नु लाख लाख बधाई…!!
मैं प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन में गुरु नानक जी आपके ज्ञान और शक्ति के स्रोत बने रहें। हैप्पी गुरु नानक जयंती!
और पढ़ें: Gurpurab Recipes: गुरु नानक जयंती पर बनाएं ये 3 हलवा रेसिपी, बाबाजी का बना रहेगा आशीर्वाद
Gurpurab 2022: लंगर में ऐसे बनाई जाती है मां की दाल, आज ही घर पर करें ट्राई