- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- कौन हैं बॉने गेब्रिएल जो बन गई Miss Universe 2022, 7 PHOTOS में देखें बला की खूबसूरती
कौन हैं बॉने गेब्रिएल जो बन गई Miss Universe 2022, 7 PHOTOS में देखें बला की खूबसूरती
- FB
- TW
- Linkdin
आर'बॉने गेब्रियल शनिवार रात को 83 शीर्ष की सुंदरियों को हराकर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया है। वो पिछले साल मिस यूएसए जीतने वाली पहली फिलिपिनो -अमेरिकी बनीं थी।
28 साल की आर'बॉने गेब्रियल फैशन डिजाइनर और मॉडल हैं। वो नौवीं मिस यूएएस हैं जो मिस यूनिवर्स बनी हैं। बॉने टेक्सास की रहने वाली हैं। उनका R'Bonney Nola नाम के कपड़ों का कारोबार है।
ब्रियन ने मिस यूनिवर्स में पूछे गए तीन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 13 साल की उम्र से सिलाई कर रही हैं, मैं फैशन को अच्छे के लिए एक ताकत के रूप में इस्तेमाल करती हूं। मेरे बिजनेस में मैं अपने कपड़े बनाते समय रिसाइकल मेटेरियल के जरिए प्रदूषण में कटौती कर रही हूं। मैं मानव तस्करी और घरेलू हिंसा से बची महिलाओं को सिलाई की कक्षाएं सिखाती हूं।
मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने पर गेब्रिएल काफी इमोशनल हो गईं। जैसे ही उनके नाम का ऐलान हुआ उनके चेहरे की खुशी और भावुकता झलक रही थी।
तस्वीरों में देख सकते हैं कि बॉने गेब्रियल की कितनी खूबसूरत हैं। फैशन में उनका कोई जवाब नहीं है। फिगर देख कर समझ सकते हैं कि वो इसे मेंटन करने के लिए कितनी मेहनत करती होंगी।
बता दें कि मिस यूनिवर्स टॉप 3 कन्टेस्टेंट की इस लिस्ट में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन उपविजेता रहीं। वहीं, डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज तीसरा स्थान मिला।
भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय ने टॉप 16 में तो अपनी जगह बनाई लेकिन टॉप 5 में बाहर हो गईं।कॉस्ट्यूम राउंड में वो सोने की चिड़िया बनकरक सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
और पढ़ें:
किसी दूसरे की इन 7 चीजों का भूलकर भी ना करें इस्तेमाल, हो जाएंगे कंगाल, सेहत पर भी पड़ेगा असर
कचरे से बनी ड्रेन पहनकर यहां की हसीना ने मिस यूनिवर्स 2023 में ढाया कहर, देखें 6 PHOTOS