- Home
- States
- Madhya Pradesh
- इस नाटक में अंग्रेज सिपाही बना छात्र भगत सिंह बनने की प्रैक्टिस करते वक्त गलती से फांसी पर झूला
इस नाटक में अंग्रेज सिपाही बना छात्र भगत सिंह बनने की प्रैक्टिस करते वक्त गलती से फांसी पर झूला
| Published : Feb 06 2020, 11:53 AM IST / Updated: Feb 06 2020, 11:57 AM IST
इस नाटक में अंग्रेज सिपाही बना छात्र भगत सिंह बनने की प्रैक्टिस करते वक्त गलती से फांसी पर झूला
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
घटनास्थल से पुलिस को प्रियांशु का मोबाइल मिला। उसमें स्कूल में खेले गए नाटक का वीडियो मिला। आशंका है कि वीडियो देख-देखकर प्रियांशु रिहर्सल कर रहा था।
25
पुलिस को घटनास्थल पर बल्ली पर रस्सी टंगी मिली। पास ही खटिया पड़ी थी। आशंका है कि प्रियांशु खटिया पर खड़े होकर फांसी लगाने की प्रैक्टिस कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ जाने से खटिया पलट गई।
35
कुछ देर बाद खेत पर काम कर रहे प्रियांशु के चाचा भारत लाल टपरे में पहुंचे, तो प्रियांशु को फांसी पर लटके पाया। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
45
स्कूल के प्रिंसिपल अरुण जैन ने बताया कि प्रियांशु स्कूल कम आता था। उसके पिता के कहने पर ही उन्होंने नाटक में उसे अंग्रेज सिपाही का रोल दिया था। हालांकि नाटक में फांसी वाला कोई सीन नहीं था। प्रियांशु के मन में यह बात कहां से आई.. समझ से परे है।
55
प्रियांशु के पिता विनोद मालवीय सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। प्रियांशु तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। इस घटना ने सबको शॉक्ड कर दिया है।