- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP में मौत बनकर बरसा पानी:रातभर जागते रहे लोग, खाली हुए 100 गांव..ढह गए सैकड़ों मकान..देखें तस्वीरें
MP में मौत बनकर बरसा पानी:रातभर जागते रहे लोग, खाली हुए 100 गांव..ढह गए सैकड़ों मकान..देखें तस्वीरें
भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। खासकर होशंगाबाद जिले में हालात इतने खराब हो गए कि लोगों को बचाने के लिए सेना बुलाई गई। यहां नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 964 फिट से 18 फीट ऊपर बह रहा है। भोपाल और अन्य कई शहरों में निचले इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया, उन्होंने पू्री रात जागते हुए बिताई। बारिश के चलते प्रदेश के सभी नदी-नाले उफान पर आ गए। बालघाट और छिंदवाड़ा जिले में करीब 100 गांवों को खाली कराया गया है। वहीं हजारों मकान ढह गए, कई लोगों की बारिश की वजह से मौत भी हो गई।
| Published : Aug 30 2020, 12:37 PM IST / Updated: Aug 30 2020, 12:48 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मूसलाधार बारिश की वजह से प्रदेश के सभी बांधों के गेट भी खोल दिए गए हैं। हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सेना और एडीआरफ की टीम ने बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के 411 गांवों के करीब 9 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। छिंदवाड़ा, होशंगाबाद और रायसेन-सीहोर जिलों में अभी भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। रुक-रुक कर हो रही बारिश से के चलते कई हादसे भी हो रहे हैं। जहां सैकड़ों मकान धराशायी हो गए।
यह तस्वरी होशंगाबाद शहर के संजय नगर की है, जहां बारिश इस तरह कहर बरपा रही है, कि पूरा शहर पानी पानी हो गया है। तबाही की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। हलांकि एनडीआरएफ और सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है।
बारिश की तबाही की यह तस्वीर सिवनी के भीमगढ़ गांव की है, जो चारों तरफ से पानी से घिर गया है। लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। यहां के बंधी, बेलगांव, नौनीबर्रा जैसे कई गांवों में 250 से ज्यादा मकान ढहे गए। वहीं कटनी जिले के बनहरा गांव में मकान की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई।
यह तस्वीर सिवनी जिले की है, जहां के कई गांवों में बाढ़ आ गई। पुलिस के जवानों ने भीमगढ़ गांव के 26 लोगों को बाहर निकाला।
यह तस्वीर भोपाल के ईंटखेड़ी गांव की है, जहां हलाली नदी का पानी भर गया, होमगार्ड की रेसक्यू टीम ने गांव से 30 लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला ।
यह तस्वीर होशंगाबाद जिले के महिमा नगर कॉलोनी की है जहां लोगों के घरों में इस तरह पानी भरा हुआ है।
बारिश के कहर की यह तस्वीर भोपाल के पास एक गांव की है, जहां एक परिवार ने अपने घर में पानी भरने के बाद ट्रॉली में सामान भरकर रात गुजारी।
यह तस्वीर हरदा शहर की है, जहां भारी बारिश में कई मंदिर और मकान डूब गए।
यह तस्वीर रायसेन जिले के गांव गडरवास की है, जहां पानी के बीच फंसे एक ही परिवार के पांच लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविर में पहुंचाया गया
होमगार्ड के जवानों ने पानी में फंसे लोगों को देर रात सुरक्षित निकाला।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया।
यह तस्वीर रायसेन जिले के बरेली की है, जहां पूरा शहर जलमग्न हो गया।