- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 4000 'रुपट्टी' की जॉब से करोड़पति बनने का What an idea सरजी, श्रीमतीजी कुछ नहीं करतीं, फिर भी सेठानी निकलीं
4000 'रुपट्टी' की जॉब से करोड़पति बनने का What an idea सरजी, श्रीमतीजी कुछ नहीं करतीं, फिर भी सेठानी निकलीं
भोपाल. महज 4000 रुपए की सैलरी से सरकारी नौकरी शुरू करने वाला एक मामूली कर्मचारी कैसे करोड़पति बन जाता है, मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के क्लर्क हीरो केसवानी इसका बड़ा उदाहरण हैं। इनके यहां यहां बुधवार को आर्थिक अपराध शाखा(conomic Offenses Wing-EOW) की टीम ने छापा मारा था। अधिकारियों को उसके घर से 85 लाख रुपए कैश मिले थे। केसवानी को वर्तमान में 7वें वेतन आयोग के बाद करीब 50 हजार रुपए सैलरी मिल रही है। हीरो केसवानी ने अधिकांश प्रॉपर्टी अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी है। कई प्रॉपर्टीज बेची भी हैं। इसमें जीव सेवा संस्थान की बेशकीमती जमीन भी शामिल है। आरोपी का बड़ा बेटा प्राइवेट जॉब करता है। छोटा बेटा कुछ महीने पहले ही सरकारी नौकरी में क्लर्क बना है। जांच अभी जारी है। आगे पढ़िए कुछ अन्य फैक्ट्स...

EOW की टीम जब बुधवार सुबह केसवानी के घर पहुंची, तो उसने डराने-धमकाने के मकसद से बाथरूम की क्लीनर पी लिया था। उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
EOW एसपी राजेश मिश्रा ने बताया कि हीरो केसवानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। उसके यहां से नकदी के अलावा करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। कार्यवाही अभी भी जारी है।
हीरो केसवानी के यहां से करीब चार करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इनका परीक्षण किया जा रहा है। भोपाल के उपनगर बैरागढ़ में आरोपी की एक बिल्डिंग है। इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है। हीरो केसवानी के तीन मंजिला आलीशान घर की फ्लोर में डेकोरेशन देखकर ईओडब्ल्यू की टीम भी हैरान रह गई थी। बिल्डिंग के हर कमरे में पैनलिंग और लकड़ी का काम किया गया है. छत पर एक आलीशान पेंटहाउस बनाया गया है। हीरो केसवानी ने बैरागढ़ के आसपास विकसित की जा रही कॉलोनियों में महंगे प्लाट भी खरीदे हैं।
हीरो केसवानी और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में लाखों रुपये जमा हैं। पत्नी की आय का कोई सोर्स नहीं है, बावजूद बैंक खाते में लाखों रुपए मिले।आरोपी के घर से तीन चार पहिया वाहन और एक एक्टिवा स्कूटर मिला।
यह भी पढ़ें-4 फ्लैट, 3 सैलून और 4 कंपनियां, अब तक अर्पिता मुखर्जी की ये 11 प्रॉपर्टी आ चुकीं सामने
यह तस्वीर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया कॉर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा(@NarendraSaluja) ने tweet करके सवाल उठाया है-मध्यप्रदेश के भोपाल के बैरागढ़ इलाके में चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लर्क के घर से मिली करोड़ो रुपये की काली कमाई। किसका संरक्षण, कौन-कौन काली कमाई में हिस्सेदार, उनकी भी जांच हो। तस्वीर में क्लर्क हीरो केसवानी भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ दिखाई दे रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।