- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 4000 'रुपट्टी' की जॉब से करोड़पति बनने का What an idea सरजी, श्रीमतीजी कुछ नहीं करतीं, फिर भी सेठानी निकलीं
4000 'रुपट्टी' की जॉब से करोड़पति बनने का What an idea सरजी, श्रीमतीजी कुछ नहीं करतीं, फिर भी सेठानी निकलीं
- FB
- TW
- Linkdin
EOW की टीम जब बुधवार सुबह केसवानी के घर पहुंची, तो उसने डराने-धमकाने के मकसद से बाथरूम की क्लीनर पी लिया था। उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
EOW एसपी राजेश मिश्रा ने बताया कि हीरो केसवानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। उसके यहां से नकदी के अलावा करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। कार्यवाही अभी भी जारी है।
हीरो केसवानी के यहां से करीब चार करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इनका परीक्षण किया जा रहा है। भोपाल के उपनगर बैरागढ़ में आरोपी की एक बिल्डिंग है। इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है। हीरो केसवानी के तीन मंजिला आलीशान घर की फ्लोर में डेकोरेशन देखकर ईओडब्ल्यू की टीम भी हैरान रह गई थी। बिल्डिंग के हर कमरे में पैनलिंग और लकड़ी का काम किया गया है. छत पर एक आलीशान पेंटहाउस बनाया गया है। हीरो केसवानी ने बैरागढ़ के आसपास विकसित की जा रही कॉलोनियों में महंगे प्लाट भी खरीदे हैं।
हीरो केसवानी और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में लाखों रुपये जमा हैं। पत्नी की आय का कोई सोर्स नहीं है, बावजूद बैंक खाते में लाखों रुपए मिले।आरोपी के घर से तीन चार पहिया वाहन और एक एक्टिवा स्कूटर मिला।
यह भी पढ़ें-4 फ्लैट, 3 सैलून और 4 कंपनियां, अब तक अर्पिता मुखर्जी की ये 11 प्रॉपर्टी आ चुकीं सामने
यह तस्वीर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया कॉर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा(@NarendraSaluja) ने tweet करके सवाल उठाया है-मध्यप्रदेश के भोपाल के बैरागढ़ इलाके में चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लर्क के घर से मिली करोड़ो रुपये की काली कमाई। किसका संरक्षण, कौन-कौन काली कमाई में हिस्सेदार, उनकी भी जांच हो। तस्वीर में क्लर्क हीरो केसवानी भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ दिखाई दे रहा है।