- Home
- States
- Madhya Pradesh
- फुटपाथ पर रहकर पढ़ाई करके 10th में 68% मार्क्स लाने वाली लड़की को गिफ्ट में मिला फ्लैट
फुटपाथ पर रहकर पढ़ाई करके 10th में 68% मार्क्स लाने वाली लड़की को गिफ्ट में मिला फ्लैट
- FB
- TW
- Linkdin
भारती को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 बीएचके फ्लैट दिया गया है। इस योजना से जुड़े प्रशांत दीघे ने बताया कि भारती की खबर पढ़कर इंदौर नगर निगम कमिश्नर ने मामले पर संज्ञान लिया था।
नगर निगम भारती की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था भी कर रहा है। उसे किताबों के अलावा टेबल-कुर्सी, कपड़े आदि भी दिए गए हैं।
फ्लैट मिलने पर भारती खुशी जताते हुए इसके लिए अपने माता-पिता और शिक्षकों को धन्यवाद देती हैं। भारती आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
घर मिलने पर भारती के पिता दशरथ खुशी जताते हुए कहते हैं कि जब वे काम पर निकल जाते थे, तब बच्चों की फिक्र होती थी। अब बच्चे अच्छे से पढ़-लिख सकेंगे।
भारती बताती हैं कि उनके मां-बाप दोनों निरक्षर हैं। लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे और मेरे भाइयों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
भारती की मां 2000 रुपए महीने कमाती हैं। भारती के अलावा दो बेटे हैं। वे कहती हैं कि मेरी कमाई तो बच्चों की पढ़ाई पर ही खर्च हो जाती है।