- Home
- States
- Madhya Pradesh
- कोरोना संक्रमण से लोगों की रक्षा की कामना को लेकर महाकाल के चरणों में कुछ यूं झुके एसपी
कोरोना संक्रमण से लोगों की रक्षा की कामना को लेकर महाकाल के चरणों में कुछ यूं झुके एसपी
भोपाल, मध्य प्रदेश. यह तस्वीर उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की है। उज्जैन कोरोना संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहा है। अपने शहर और दुनिया को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने की कामना को लेकर उज्जैन एसपी मनोज सिंह रविवार को महाकाल की शरण में पहुंचे। चूंकि इस समय मंदिर बंद है, लिहाजा एसपी ने सड़क से ही महाकालेश्वर के आगे सिर झुकाया और प्रार्थना की। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। बता दें कि उज्जैन रेड जोन में है। यहां टोटल लॉकडाउन है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में सोमवार तक कोराना के 6371 केस हो चुके हैं। अकेले सोमवार को 73 नए मामले सामने आए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि मनोज सिंह ने पिछले दिनों ही उज्जैन के एसपी का पदभार संभाला है। उज्जैन रेड जोन में होने के कारण यहां सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। मनोज सिंह ने कहा कि उन्होंने महाकाल से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की। आगे देखें पुलिस की ड्यूटी से जुड़ीं कुछ तस्वीरें
नई दिल्ली के जामा मस्जिद एरिया में लॉकडाउन का पालन कराने ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस।
नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर में झाड़ियों में आग लगने पर उसे बुझाने के लिए जाता पुलिसवाला।
यह तस्वीर पिछले दिनों नई दिल्ली में सामने आई थी। बेहोश होकर सड़क पर गिरे एक शख्स की मदद करते पुलिसवाले।
यह तस्वीर पटना की है। एक पुलिसवाला दूसरे का तापमान चेक करता हुआ।
लॉकडाउन में पुलिस को कई मोर्चों पर ड्यूटी करनी पड़ रही है। लॉकडाउन अवधि में फीस लिए जाने का विरोध करने स्कूल में जुटे लोगों को समझाइश देती चंडीगढ़ पुलिस।